रांची: आरयू से अलग हुए डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में सीनेट का गठन कर लिया गया है. डीएसपीएमयू के सीनेट में राज्यपाल सह कुलाधिपति के अलावा विश्वविद्यालय के कुलपति, उच्च शिक्षा सचिव स्वास्थ्य निदेशक के साथ झारखंड विधान सभा के सदस्यों को भी डीएसपीएमयू सीनेट का सदस्य बनाया गया है.
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय के सर्वोत्तम सदन सीनेट का गठन कर लिया गया है. विभाग से अनुमोदन मिलते ही पहली बार डीएसपीएमयू सीनेट की बैठक आयोजित करेगी. इसे लेकर विश्वविद्यालय स्तर पर तैयारियां की जा रही है. डीएसपीएमयू के सीनेट में राज्यपाल सह कुलाधिपति सहित विवि के कुलपति प्रोफेसर एसएन मुंडा, उच्च शिक्षा सचिव, निदेशक, स्वास्थ्य निदेशक, तकनीकी शिक्षा निदेशक और विश्वविद्यालय के कई विभागाध्यक्ष को शामिल किया गया है.