रांचीः झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार को गिराने की फिर साजिश रची गई है. इसका खुलासा किया है पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला से झामुमो विधायक रामदास सोरेन ने. उन्होंने धुर्वा थाने में अपने लेटर पैड के जरिए प्राथमिकी दर्ज कराई है. रामदास सोरेन ने आरोप लगाया है कि झामुमो से निष्कासित पूर्व केंद्रीय कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल और अशोक अग्रवाल उनसे लगातार फोन पर संपर्क कर रहे थे. उनके घर पर भी आए थे और पार्टी छोड़ने का प्रलोभन दे रहे थे.
ये भी पढ़ेंःझारखंड सरकार गिराने की साजिश मामला: कांग्रेस के 2 विधायकों के नाम आने के बाद पार्टी मौन
रामदास सोरेन का आरोप है कि रवि केजरीवाल ने उनसे कहा था कि झामुमो के कई विधायक उनके संपर्क में हैं और आप अगर पार्टी छोड़ देते हैं तो नई सरकार में मंत्री पद मिलेगा. उनको इसके लिए आर्थिक प्रलोभन भी दिया गया. रामदास सोरेन ने अपनी शिकायत में लिखा है कि एक जनप्रतिनिधि को उसके दायित्वों के खिलाफ आचरण करने के लिए प्रेरित करने और लोकतांत्रिक सरकार गिराने की साजिश रची जा रही है. यह एक आपराधिक मामला है. इसलिए रवि केजरीवाल और अशोक अग्रवाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाए. रांची के सिटी एसपी सौरभ कुमार ने बताया कि 12 अक्टूबर को प्राथमिकी दर्ज हो गई है.
खास बात यह कि इस बारे में हमारे ब्यूरो चीफ राजेश कुमार सिंह ने झामुमो विधायक रामदास सोरेन से फोन पर बात की. उन्होंने पूरे मामले को विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों को यह सरकार हजम नहीं हो रही है. इसलिए आए दिन सरकार गिराने की साजिश रची जा रही है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों रवि केजरीवाल को पार्टी से हटा दिया गया था. इसलिए वह भी इस साजिश में शामिल हो गए हैं. रामदास सोरेन ने कहा कि पूरे घटना की जानकारी पार्टी आलाकमान को दे दी गई है. यह पूछे जाने पर कि उन्होंने थाने में लिखित शिकायत कब दी थी. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि PA के मार्फत कई दिन पहले लिखित शिकायत भिजवाई थी लेकिन तारीख याद नहीं है.
विधायक रामदास सोरेन की शिकायत पर 12 अक्टूबर को ही प्राथमिकी दर्ज हो गई है. आईपीसी की धारा 124A , 171E , 120B, 34 और पीसी एक्ट की धारा - 8, 9 के तहत प्राथमिकी हुई है. लेकिन इतनी गंभीर बात कई दिन बाद पब्लिक डोमेन में आई.पूरे मामले की जांच का जिम्मा हटिया के एएसपी विनीत कुमार को दी गई है.
इसी तरह का मामला 22 जुलाई को कांग्रेस विधायक और सीएम के करीबी माने जाने वाले जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी. उन्होंने भी सरकार गिराने की साजिश का आरोप लगाया था. उस मामले में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया था. फिलहाल यह मामला कोर्ट में चल रहा है.