रांची: घटना में दोनों ने एक दूसरे पर जानलेवा हमले का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. दोनों के बीच हुई मारपीट की घटना के बाद दोनों गुटों के लोग आमने-सामने आ गए. बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई थी. मौके पर पुलिस ने मोर्चा संभाला. मौके पर जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अभय कुमार सिंह, तुपुदाना थाना प्रभारी तारीक अनवर सहित अन्य थानों की पुलिस पहुंच गई. इसके बाद भीड़ को वहां से खदेड़ा गया. इस बीच सोलंकी बाजार से ही मारपीट करने वालों को गिरफ्तार कर थाने ले गई.
रांचीः बाजार में सब्जी लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, मौके पर पहुंची पुलिस
रांची के जगन्नाथपुर स्थित सोलंकी बाजार में सब्जी लगाने के विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट ने सांप्रदायिक रंग ले लिया. कुछ तत्वों ने इस घटना को तूल देकर सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की साजिश की. हालांकि पुलिस-प्रशासन और अमन-पसंदों के सहयोग से माहौल बिगड़ने से बच गया.
इसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया. एहतियातन सोलंकी और कचनार टोली मोहल्ले में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं. हटिया जगन्नाथपुर निवासी अब्दुल मन्नान ने आरोप लगाया है कि वह सोलंकी चौक पर हमेशा दुकान लगाता है. शुक्रवार को अपने पिता सफरुद्दीन अंसारी के साथ नींबू बेचने गया था. इस दौरान हमेशा दुकान लगाने वाली जगह पर अजय नाम युवक और उसकी मां ने दुकान लगा रखी थी. इसने उस दुकान के बगल में दुकान लगा ली. इतने में अजय ने कोरोना संक्रमण फैलाने का आरोप लगा मारपीट शुरू कर दी. उसके पक्ष से भी कई लोग वहां आ गए. इसके बाद ईट-पत्थर से हमला किया गया. घटना में युवक का सिर फट गया. दूसरे पक्ष के अजय कुमार ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि वह अक्सर बाजार में मां के साथ सब्जी बेचने पहुंचता है. इस बीच वहां अब्दुल मन्नान वहां पहुंचा और सटाकर दुकान लगा दी. इतने में ईट-पत्थर से हमला कर दिया गया. मन्नान के पक्ष में पांच से छह अन्य व्यक्ति भी आए, जिन लोगों ने मिलकर मारपीट की.
इस दौरान वहां मौजूद अजय के मामा राजू का सिर फट गया. अजय और मां को भी चोट लगी. पुलिस मारपीट करने वाले पक्ष के दोनों को जब थाने ले आई, तब थाने में दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया. समझौता करते हुए पुलिस से दोनों के परिजनों को छोड़ने की बात कही गई, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई की बात कहते हुए समझौते से मना कर दिया. इससे दोनों पक्ष के परिजनों ने हंगामा भी किया. बाद में पुलिस ने सभी को वहां जाने के लिए कहा.