रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश रांची से रचे जाने संबंधी एक पत्र से सनसनी मच गई. पत्र मिलने के बाद एनआईए मुख्यालय दिल्ली, आईबी समेत अन्य केंद्रीय एजेंसियों की टीम रांची पहुंची थी. एजेंसियों की जांच में हत्या की साजिश को लेकर फिलहाल कोई सबूत नहीं मिला. जिसके बाद टीमें वापस लौट गईं, केंद्रीय एजेंसियों ने संदिग्धों की पूरी जानकारी राज्य पुलिस की विशेष शाखा को दी है. विशेष शाखा संदिग्धों की गतिविधियों की मॉनिटरिंग करेगी.
क्या है मामला ?
रांची के नया सराय में विवाहिता एक महिला ने एनआईए रायपुर के ईमेल पर एक पत्र भेजा था. पत्र में लिखा गया था कि उसके ससुराल के लोगों ने तीन साल पहले प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश रची थी. साजिश की कथित जानकारी भी पत्र में दी गई थी, पत्र मिलने के बाद एनआईए रायपुर ने पूरे मामले की जानकारी एनआईए मुख्यालय को दी. जिसके बाद एनआईए और आईबी की टीम रांची पहुंची. महिला की शिकायत थी कि उसके ससुराल के कुछ सदस्य साउदी में काम करते हैं, वहां से भी इसके लिए फंडिंग हुई थी.