झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

होली के रंग में नकली शराब से भंग डालने की साजिश! शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई शुरू - होली पर शराब माफिया

रांची में होली के रंग में भंग डालने कि लिए नकली शराब माफियाओं ने बड़ी साजिश को अंजाम देने के फिराक में लगी हुई है. जिसे लेकर स्पेशल ब्रांच ने झारखंड के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को अलर्ट कर दिया है.

Holi in ranchi
होली के रंग में नकली शराब से भंग

By

Published : Mar 5, 2020, 3:23 PM IST

रांचीः होली के त्योहार को देखते हुए शराब माफिया नकली शराब को बाजार में खपाने की तैयारी में जुट गए हैं. शराब माफिया के इस साजिश की सूचना स्पेशल ब्रांच ने झारखंड के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को दी है जिसके बाद पुलिस भी अलर्ट पर है. शराब माफिया के खिलाफ पुलिस जोरदार कार्रवाई अलग-अलग इलाकों में शुरू कर दी गई है.

देखें पूरी खबर

क्या है रिपोर्ट

झारखंड पुलिस के स्पेशल ब्रांच ने होली में नकली शराब खपाने की बड़ी साजिश को लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखा है. रिपोर्ट के अनुसार राजधानी रांची के आसपास के इलाके में शराब माफिया नकली विदेशी शराब बनाने में जुटे हुए हैं. इस शराब को झारखंड के अलग-अलग जिलों में खपाया जाना है. रिपोर्ट के अनुसार रांची के नामकुम के जोरार, कांके के होचर और एयरपोर्ट के पास हेतु बस्ती में अवैध और नकली शराब बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है.

स्पेशल ब्रांच सूचना पुलिस और उत्पाद विभाग दोनों को दिया है. रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि बिहार में शराबबंदी के बावजूद झारखंड से चोरी-छिपे नकली शराब भेजी जा रही है. हाल में ही कांटाटोली बस स्टैंड में टमाटर की पेटी में छिपाकर बिहार भेजी जा रही विदेशी शराब की खेप बरामद की गई थी. रिपोर्ट में यह जिक्र है कि अगर जल्द ही पुलिस और उत्पाद विभाग अलर्ट नहीं हुए तो नकली शराब को से जानमाल का भारी नुकसान हो सकता है.

मुख्यालय ने लिखा पत्र, जल्द हो गिरफ्तारी

शराब माफिया के साजिश की सूचना मिलने के बाद झारखंड के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को पुलिस मुख्यालय के तरफ से पत्र लिखकर अपने-अपने जिलों में अवैध शराब के कारोबारियों को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है. पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी पत्र में यह साफ-साफ लिखा गया है कि जल्द से जल्द अवैध शराब कारोबारियों की लिस्ट तैयार कर उनकी गिरफ्तारी तय की जाए. पुलिस मुख्यालय के आदेश के बाद जिलों के एसपी ने अब खुद ही अवैध कारोबारियों और अवैध शराब भट्टा के संचालकों को चिन्हित किया जा रहा है.

सरकारी शराब की न हो तस्करी

हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश और असम में अवैध शराब पीने से कई जानें गई हैं. ऐसे में अवैध शराब कारोबारियों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है. बिहार में सरकारी शराब की तस्करी ना हो इसके लिए सीमावर्ती जिलों में विशेष एहतियात बरतने का निर्देश भी दिया गया है.

ढाबों पर ना बिके शराब

राज्य पुलिस मुख्यालय ने जिलों के एसपी को निर्देश दिया है कि वह उत्पाद विभाग के साथ मिलकर लगातार अभियान चलाएं. जिलों में होटल-ढाबे जो बगैर लाइसेंस शराब बेचते हैं उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

राजधानी में दबिश जारी

वहीं, राजधानी रांची में शराब माफिया के खिलाफ जोरदार कार्रवाई शुरू कर दी गई है. अलग-अलग इलाकों में पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम अवैध शराब भट्ठियों को नष्ट कर रही है. इसके अलावा अवैध शराब कारोबारियों की लिस्ट बनाकर उन्हें जेल भेजने की तैयारी में है.

ये भी पढ़ें-जैक 11वीं की परीक्षा शुरू 3.46 लाख परीक्षार्थी हो रहे हैं शामिल, रांची में सबसे अधिक परीक्षार्थी

चेकिंग अभियान जारी

शराब माफिया के मंसूबों पर पानी फेरने के लिए राजधानी रांची में बड़े पैमाने पर चेकिंग अभियान हर रोज चलाया जा रहा है. इसमें डीएसपी स्तर के अधिकारी भी भाग ले रहे हैं. खासकर उन रास्तों पर चेकिंग की कार्रवाई हर रोज की जा रही है, जिन रास्तों से अवैध शराब की खेप को शहर के अंदर पहुंचाया जाता है.

किए जाएंगे तड़ीपार

उधर, शराब माफिया पर नकेल कसने के लिए रांची जिले में अवैध शराब का निर्माण और बिक्री करने वाले 78 माफियाओं को फरार घोषित कर दिया गया है. इन फरार माफियाओं पर रांची पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. रांची रेंज के डीआईजी अमोल होमकर ने बताया कि सभी शराब माफियाओं को गिरफ्तार कर जेल भेजने का आदेश दिया गया है. इस संबंध में जिले के सभी थानेदारों को निर्देश दिया गया है कि वे अविलंब शराब माफियाओं पर कार्रवाई करें. वैसे शराब माफिया जो आदतन लगातार शराब के अवैध कारोबार में लिप्त हैं उनकी लिस्ट भी तैयार की जा रही है जिसके बाद उन्हें शहर से तड़ीपार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details