झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड सरकार गिराने की साजिश मामलाः आरोपियों को लगा झटका, रांची एसीबी कोर्ट ने जमानत याचिका की खारिज - रांची एसीबी कोर्ट में सुनवाई

सरकार गिराने की साजिश रचने के आरोपियों की जमानत याचिका पर रांची एसीबी की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई. जहां कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद जमानत याचिका खारिज कर दी है.

Conspiracy case to topple Jharkhand government Verdict reserved on bail of accused, hearing held in Ranchi ACB court
झरखंड सरकार गिराने की साजिश मामला

By

Published : Aug 24, 2021, 1:58 PM IST

Updated : Aug 24, 2021, 6:21 PM IST

रांचीः सरकार गिराने की साजिश रचने के आरोपियों की जमानत याचिका पर रांची एसीबी की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई. एसीबी की विशेष अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद जमानत पर फैसला सुरक्षित रख लिया था. लंच के बाद फैसला सुनाते हुआ कोर्ट ने आरोपी अभिषेक दुबे, अमित सिंह और निवारण प्रसाद महतो द्वारा दायर की गई जमानत याचिका खारिज कर दी. एसीबी कोर्ट द्वारा जमानत याचिका खारिज होने से तीनों आरोपियों को बड़ा झटका लगा है. पिछले दिन सुनवाई के दौरान जांच कर रहे आईओ द्वारा टाइम पिटिशन दायर किया गया था पिटिशन के माध्यम से कोर्ट से आग्रह किया था कि केस डायरी जमा करने के लिए थोड़ा और समय दिया जाए. क्योंकि पिछले दिनों लॉ एंड ऑर्डर के कार्य में व्यस्त रहने के कारण केस डायरी दाखिल करने में असमर्थ हैं.

ये भी पढ़ें-झारखंड सरकार गिराने की साजिश मामला: कांग्रेस के 2 विधायकों के नाम आने के बाद पार्टी मौन

दरअसल, बीते दिनों झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ बड़ी साजिश का खुलासा हुआ था. सरकार में शामिल विधायकों को पैसे का लालच देकर हेमंत सरकार को अल्पमत में लाने की कोशिश की जा रही थी. साजिश की भनक स्पेशल ब्रांच को लग गई, जिसके बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार आरोपियो में अभिषेक दुबे, अमित सिंह और निवारण प्रसाद महतो शामिल हैं. इसकी जांच का जिम्मा डीएसपी प्रभात रंजन बड़वार को दिया गया है.

अशोक गुप्ता, विशेष लोक अभियोजक, एसीबी

यह लालच दिया गया था

इस मामले में आरोपी निवारण कुमार महतो ने यह स्वीकार किया है कि सरकार गिराने के लिए विधायकों के खरीद फरोख्त के बदले उसे 50 लाख देने का लालच दिया गया था. अमित सिंह ने उसे पहले लालच दिया था कि अगर वह उसके संपर्क में होता तो वो विधानसभा में उसे बोकारो से उम्मीदवार बना देता. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इन पर आईपीसी की धारा 419, आईपीसी की धारा 420 , आईपीसी की धारा 124 A, आईपीसी की धारा 34, आरपी एक्ट की धारा 147(B),पीसी एक्ट की धारा 8/9 लगाई है.


यह है विधानसभा का गणित

झारखंड विधानसभा में 81 सीटें हैं. झामुमो, कांग्रेस और राजद ने मिलकर सरकार बनाई है. झामुमो के पास 30, कांग्रेस के पास 16 और राजद के पास 1 सीट है. भाजपा के पास 26 सीटें हैं. आजसू, सीपीआईएम, एनसीपी को भी एक-एक सीट मिली है. इसके अलावा जेवीएम से चुनाव जीते बाबूलाल मरांडी भाजपा में और प्रदीप यादव व बंधु तिर्की कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं. हेमंत सरकार के पास कुल 51 विधायकों का समर्थन प्राप्त है जो बहुमत से 10 ज्यादा. ऐसे में फिलहाल सरकार को कोई खतरा नहीं दिख रहा है.

Last Updated : Aug 24, 2021, 6:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details