झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Jharkhand Government: विधायक खरीद फरोख्त मामला, मंगलवार को कांग्रेस रखेगी अपना स्टैंड - झारखंड सरकार की खबरें

झारखंड सरकार को गिराने की साजिश से जल्द पर्दा उठने की संभावना है. अब तक पुलिसिया जांच में कई बातें सामने आई हैं. कांग्रेस के बड़े नेताओं ने भी माना है कि पार्टी के विधायकों को लालच देने की कोशिश की गई थी.

conspiracy against hemant soren government will be revealed soon
विधायक खरीद फरोख्त मामला

By

Published : Jul 26, 2021, 1:16 PM IST

Updated : Jul 26, 2021, 2:28 PM IST

रांचीः सरकार गिराने की साजिश पर से मंगलवार को पर्दा उठने की संभावना है. कांग्रेस विधायक दल के नेता अपने दौरे से लौटने के बाद रांची में पार्टी का स्टैंड रखेंगे. विधायक खरीद-फरोख्त के लिए संपर्क करने और सरकार के खिलाफ साजिश की जानकारी कांग्रेस के बड़े नेताओं को थी.

ये भी पढ़ेंःविधायकों को तोड़ने के लिए निवारण को मिला था 50 लाख का लालच, एमपी उपचुनाव में आया था नेताओं के संपर्क में

विधायकों को प्रलोभन दिए जाने की जानकारी कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर को थी. कांग्रेस विधायकों के संपर्क और प्रलोभन की कहानी के बारे में पार्टी विधायक दल के नेता आलमगीर आलम को कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने सूचना दी थी. ईटीवी भारत ने जब आलमगीर आलम से बात की तो उन्होंने भी स्वीकार किया कि विधायक को प्रलोभित करने की सूचना उनके पास भी आ रही थी. उन्होंने कहा कि गोड्डा दौरे से रांची लौटने पर वे इसका खुलासा मंगलवार को करेंगे. उन्होंने पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई और जांच को सही बताते हुए कहा कि इस साजिश पर से पर्दा जरूर हटेगा और दोषी लोगों पर कारवाई भी होगी.


बता दें कि इस मामले में गिरफ्तार अभिषेक दुबे, अमित सिंह और निवारण प्रसाद महतो से पूछताछ के बाद कई रहस्योदघाटन हुआ है. जिसमें इस साजिश के तार झारखंड से महाराष्ट्र तक जुडे़ होने की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि इस मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपी,कांग्रेस के 3 विधायकों के संपर्क में थे और उनके साथ 15 जुलाई को दिल्ली भी गए थे. दिल्ली में बीजेपी के बड़े नेताओं से कांग्रेस के विधायकों ने मुलाकात भी की थी. महाराष्ट्र के दो नेता चंद्रशेखर राव बावनकुले और चरण सिंह से दिल्ली में मुलाकात हुई थी. दिल्ली में तीनों विधायकों को एडवांस में एक करोड़ रुपए देने की बात हुई थी, लेकिन पैसे नहीं मिलने पर नाराज तीनों विधायक रांची लौट गए थे. विधायकों को फिर से मनाने के लिए एक टीम रांची आई थी.


पुलिस की छानबीन जारी

रांची पुलिस इस मामले में होटल ली-लैक के सीसीटीवी फुटेज और पेन ड्राइव को खंगाल रही है. इसके अलावे होटल से बरामद तीन ट्रॉली बैग सहित अन्य सामान की भी जांच की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से जब्त मोबाइल कॉल डिटेल्स को भी पुलिस खंगालने में लगी है. इस केस में पुलिसिया छानबीन में दो वरिष्ठ पत्रकार के भी नाम आये हैं. जिनकी भूमिका पर भी पुलिस नजर रख रही है. जिसमें से एक पत्रकार बड़ा संस्थान से बताया जा रहा है.

बता दें कि इस मामले में कांग्रेस के बेरमो विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह की शिकायत पर आइपीसी की धारा 419, 420, 124-ए, 120 बी, 34 और 171 (बी)आर.पी एक्ट एंड 8/9 पीसी एक्ट की धारा के तहत 22 जुलाई 2021 को काेतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

Last Updated : Jul 26, 2021, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details