झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में कांग्रेस का सत्याग्रह, पूर्व मंत्री केंद्रीय सुबोधकांत सहाय सहित कई विधायक कार्यक्रम में नहीं हुए शामिल - Jharkhand news

दिल्ली में ईडी ने सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया, जिसके विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरे देश में सत्याग्रह किया. रांची में भी कांग्रेस कार्यकर्ता मोरहाबादी के बापू वाटिका पहुंचे और प्रदर्शन किया. हालांकि इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय सहित कई अन्य बड़े नेता यहां मौजूद नहीं रहे.

Congress workers hold satyagraha in Ranchi
Congress workers hold satyagraha in Ranchi

By

Published : Jul 26, 2022, 4:21 PM IST

Updated : Jul 26, 2022, 4:36 PM IST

रांची: नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से हो रही ईडी की पूछताछ से नाराज कांग्रेसी झारखंड सहित देशभर में सत्याग्रह आंदोलन चला रहे हैं. इसके तहत मंगलवार को मोरहाबादी स्थित बापू बाटिका के सामने प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सत्याग्रह किया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार की जमकर आलोचना की.

ये भी पढ़ें:नेशनल हेराल्ड मामला: ईडी कार्यालय में सोनिया गांधी से पूछताछ का दूसरा दौर जारी

सत्याग्रह पर बैठे कांग्रेस नेताओं ने ईडी की कार्रवाई को अनुचित बताते हुए केंद्र की भाजपा सरकार को जमकर कोसा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि यह जान बूझकर इस तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी को ईडी दफ्तर बार बार बुलाए जाने से कांग्रेस कार्यकर्ता नाराज हैं. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्र सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया.

देखें वीडियो

सत्याग्रह कार्यक्रम में कांग्रेस कोटे के मंत्री बादल पत्रलेख, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, विधायक राजेश कच्छप, विधायक विक्सल कोंगाड़ी, विधायक ममता देवी, उमाशंकर अकेला सहित अन्य कई कांग्रेस नेता मौजूद थे. कार्यक्रम स्थल पर मंत्री रामेश्वर उरांव दिल्ली में होने की वजह से मौजूद नहीं हो पाए. वहीं, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम क्षेत्र में होने के कारण मौजूद नहीं थे. प्रदीप यादव, इरफान अंसारी, पूर्णिमा सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय भी सत्याग्रह कार्यक्रम में नहीं दिखे.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी के दूसरे राउंड की पूछताछ मंगलवार को ईडी द्वारा की गई. नई दिल्ली स्थित ईडी दफ्तर में हुई पूछताछ के दौरान सोनिया गांधी से करीब तीन घंटे सवाल-जवाब किया गया. बताया जा रहा है कि ईडी ने इस दौरान सोनिया से 30 से ज्यादा सवाल किए. पूछताछ खत्म होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ईडी दफ्तर से निकल गईं. पिछले हफ्ते सोनिया गांधी से पहले राउंड की पूछताछ हुई थी और करीब ढाई घंटे तक सवाल-जवाब चला था.

Last Updated : Jul 26, 2022, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details