रांची: कांग्रेस का हाथ आम आदमी के साथ हर परिस्थिति में रहा है, ऐसे में कोरोना विश्वव्यापी महामारी में भी कांग्रेस अपनी इस नीति का पालन करने की ओर बढ़ रही है और इस महामारी के दौरान पार्टी कार्यकर्ता लगातार आम जनों तक राहत पहुंचाने के लिए जुट गए हैं. इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सह राज्य सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव के द्वारा राहत पहुंचाने के लिए स्वीकृत योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम कर रहे हैं और निगरानी रख रहे हैं.
कोरोना महामारी को लेकर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय पांडे ने कहा है कि राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के दिशा-निर्देश के तहत पूरे महानगर क्षेत्र में अपनी नजर रखे हुए हैं. जहां प्रशासनिक अमला नहीं पहुंच पा रहा है, वहां अन्न वितरण, भोजन के पैकेट का वितरण, मास्क, सैनिटाइजर उपलब्ध कराने का काम कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है.
लॉकडाउन के दौरान योजनाओं का कितना मिल रहा है लाभ, कांग्रेस कार्यकर्ता रख रहे पैनी नजर
विश्वव्यापी महामारी कोरोना में भी कांग्रेस अपनी इस नीति का पालन करने की ओर बढ़ रही है और इस महामारी के दौरान पार्टी कार्यकर्ता लगातार आम जनों तक राहत पहुंचाने के लिए जुट गए हैं. कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनकी पूरी स्थिति पर नजर है और हर हाल में वे जनता के साथ खड़े हैं.
ये भी पढें-तबलीगी जमात के 1000 विदेशी आए हैं भारत, कोरोना के खौफ से मस्जिद में ले रहे शरण
ऐसे में कोरोना भगाओ, भूख मिटाओ अभियान के तहत महानगर कांग्रेस लगातार शहर के कई इलाकों में खाने के पैकेट का भी वितरण कर रही है. इसके साथ ही लॉक डाउन के बाद भी 2 दिनों तक यह सिलसिला जारी रखा जाएगा. इसके अलावा सभी थानों में सामुदायिक किचन के लिए अनाज पहुंचाया जा रहा है. जिससे आम जनों को भोजन उपलब्ध कराया जा सके.
इधर, महानगर कांग्रेस के मीडिया प्रभारी सोनल शांति ने जानकारी दी है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के निर्देशों के तहत महानगर के सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि ऐसे लोग जो रोज कमाते खाते हैं, उन तक सरकारी सुविधाएं और राशन नियमित रूप से पहुंच पा रहा है या नहीं. इस पर नजर बनाए रखें. इसके साथ ही उनके क्षेत्र में राज्य के बाहर से आए कोई व्यक्ति है. तो उसकी सूचना थाना को दें, इस वैश्विक महामारी के संबंध में किसी प्रकार की अफवाह को फैलाने से रोकें, पीडीएस दुकानों, राशन दुकानों, दवा दुकानों समेत अन्य स्थानों पर सोशल डिस्टेंस का पालन, नगर निगम द्वारा व्यापक सफाई अभियान, किसी भी स्तर पर कालाबाजारी रोकने के लिए नजर बनाए रखे और अन्य जानकारी के लिए जनता से सीधा संवाद करें.