रांचीः पिठोरिया कोनकी श्रमिक स्कूल परिसर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद से आए झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सह रांची जिला प्रभारी अभिजीत राज जी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. विशिष्ट अतिथि के रूप में रांची जिला महानगर अध्यक्ष राजीव नारायण प्रसाद रहे.
कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस अध्यक्ष जनसेवक कुमार रोशन ने किया. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में प्रदेश संगठन मंत्री महेश कुमार मनीष एवं ऐनुल हक अंसारी उपस्थित थे. मौके पर कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अभिजीत राज ने कहा कि राज्य सरकार की नीतियों एवं योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए युवा कांग्रेस एक कड़ी का काम करेगी. वहीं पूर्व जिला परिषद सदस्य ऐनुल हक अंसारी ने युवा कांग्रेस के इस पहल की सराहना की कि युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार में सहभागी होकर अब आम जनता की लड़ाई लड़ेगी.
ये भी पढ़ें-साप्ताहिक अवकाश के दिन पुलिसकर्मियों के बाहर जाने पर रोक, CID मुख्यालय ने जारी किया निर्देश
युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुमार रोशन ने कहा कि प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद अब युवा कांग्रेस कार्यकर्ता पंचायत स्तर पर संगठन को मजबूत करेंगे और जल्द ही पूरे विधानसभा में बड़ी संख्या में कांग्रेस को वोट देने के लिए आभार यात्रा निकाला जाएगा. वह दिन दूर नहीं जब कांके विधानसभा में कांग्रेस पार्टी का विधायक होगा.
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से जनसेवा के लिए तत्पर रहने की बात कही
मंच का संचालन प्रखंड अध्यक्ष बबुआ मुंडा ने किया, इसके साथ ही खालिद सैफुल्लाह ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस अवसर पर मुखिया सोमरा उरांव एवं किसान कमेटी के इरफान जी एवं पूर्व प्रखंड अध्यक्ष राजू दुबे ने अपनी बात रखी. इस अवसर पर मुख्य रूप से अभिजीत राज, ऐनुल हक, जनसेवक कुमार रोशन, राजीव नारायण प्रसाद, महेश कुमार मनीष, इरफान भाई सोमरा उरॉव, बबुआ मुंडा, राजू दुबे गुफरान, कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष हाशिम अंसारी, विमल, अबू तल्हा, दिनेश उरांव, बैजनाथ लोहरा, रघु महतो, राहुल यादव सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता एवं आम जनता मौजूद रहे.