रांचीः रांची समेत राज्य के विभिन्न जिलों में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण लगातार हो रही दुर्घटना के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस सीधी कार्रवाई की तैयारी में जुट गया है. कांग्रेस ने घोषणा कर दी है कि अब दोषी अधिकारियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ ही अधिकारियों के चेहरे पर कालिख पोतने और उन्हें कार्यालय में ही नजरबंद किया जाएगा.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा है कि पिछले 19 वर्षों में बिजली विभाग का निकम्मापन किसी से नहीं छिपा है. आम लोग इसे लगातार बर्दाश्त कर रहे हैं. इसलिए बिजली विभाग का मन बढ़ गया है. उन्होंने कहा है कि बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से ही प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता के छोटे भाई गोपी दुबे करंट लगने से जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहे हैं और बिजली विभाग और विद्युतीकरण के कार्य में लगी केईआई नामक कंपनी की ओर से की जा रही गलत बयानबाजी से सभी हैरत में है. उन्होंने कहा है कि इन अधिकारियों को जब तक सजा नहीं मिलेगी और डर नहीं होगा. तब तक यह सुधरने वाले नहीं है.
रांचीः बिजली विभाग की लापरवाही पर कांग्रेस करेगी सीधी कार्रवाई, पदाधिकारियों को कार्यालय में नजरबंद करने की तैयारी - बिजली विभाग की लापरवाही के कारण कई लोगों की गई जान
रांची समेत राज्य के विभिन्न जिलों में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण लगातार हो रही दुर्घटना के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस सीधी कार्रवाई की तैयारी में जुट गई है. कांग्रेस ने घोषणा कर दिया है कि अब दोषी अधिकारियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ ही अधिकारियों के चेहरे पर कालिख पोतने और उन्हें कार्यालय में ही नजरबंद करेंगे.
ये भी पढ़ें-रांचीः झील बचाओ अभियान के लिए हस्ताक्षर अभियान, जिला प्रशासन को नींद से जगाने के लिए बजाया ढोल और शंख
वहीं, प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने कहा कि घटना में शामिल बिजली विभाग और विद्युतीकरण कार्य में लगी कंपनी के दोषी अधिकारियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी और इस मामले में झारखंड राज्य विद्युत विभाग के कार्यपालक निदेशक, पदाधिकारी समेत कंपनी के पदाधिकारी और उनके अन्य सहयोगियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. इसके साथ ही सीधी कार्रवाई भी की जाएगी. उन्होंने चेतावनी दी है कि अधिकारियों की लापरवाही को बख्शा नहीं जाएगा.