रांचीः कांग्रेस पार्टी कोरोना वायरस की वास्तविक स्थिति का पता लगाने के लिए आउटरीच सर्वे महाअभियान की शुरुआत आज से पूरे देश में कर रही है. झारखंड में भी इस अभियान को बड़े पैमाने पर चलाया जाएगा. कांग्रेस को उम्मीद है कि इसका बेहतर परिणाम सामने आएगा.
जानिए कांग्रेस के आउटरीच सर्वे अभियान के पीछे क्या है उद्देश्य, किसे होगा इसका फायदा - झारखंड में कोरोना
कोरोना(Corona) की मौजूदा स्थिति को लेकर कांग्रेस(Congress) आउटरीच सर्वे महाअभियान चलाने जा रही है. इसका मुख्य उद्देश्य कोरोना से प्रभावित हुई जिंदगी और जीविका के बारे में सही जानकारी सरकार तक पहुंचाना है. जिससे कि कोरोना प्रभावितों को मदद मिल सके.
आउटरीच सर्वे अभियान का मुख्य उद्देश्य कोविड-19 से प्रभावित लोगों और कोविड-19 के प्रभाव से बेरोजगार होने वाले लोगों का डाटा एकत्र कर वास्तविक स्थिति से केंद्र की सरकार को अवगत कराना है. इसके साथ ही प्रभावित परिवारों को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव की तरफ से शोक पत्र प्रेषित किए जाएंगे. इसको लेकर सभी जिला अध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्ष को जिम्मेवारी सौंपी गई है. इस बाबत सभी प्रखंडों में 10-10 कोरोना योद्धा की टीम बनाई गई है. जो पूरे 1 महीने तक शहरी और ग्रामीण इलाकों में सर्वे करेगी. एक कोरोना योद्धा कम से कम 10 से 15 घरों का दौरा प्रत्येक दिन करेंगे और प्रभावित परिवारों का सर्वे के जरिए फॉर्म भी भरेंगे.