झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

देश भर में एक साथ 5 अक्टूबर को सत्याग्रह करेगी कांग्रेस, तैयारियों को लेकर की गई बैठक - Congress will do Satyagraha on 5th October

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के नेतृत्व में 5 अक्टूबर को पूरे राज्य में सत्याग्रह का आयोजन किया जाएगा. इसे लेकर कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में बैठक की गई.

Congress will do Satyagraha on October 5
Congress will do Satyagraha on October 5

By

Published : Oct 4, 2020, 5:47 PM IST

रांची:अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के नेतृत्व में 5 अक्टूबर को पूरे राज्य में सुबह आठ से दस बजे तक सत्याग्रह का आयोजन किया जाएगा. इसकी तैयारी को लेकर कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में रविवार को बैठक की गई.

ये भी पढ़ें-कोविड-19 गाइडलाइन के तहत उपचुनाव में प्रचार की तैयारी, राहुल गांधी का भी हो सकता है झारखंड दौरा: कांग्रेस

प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के दोषियों और अपराधियों के माध्यम से की गई कार्रवाई ने देश भर के लोगों को पीड़ा दी है. उन्होंने कहा कि 19 वर्षीय लड़की को जीवन और मृत्यु दोनों में न्याय और गरिमा से वंचित कर दिया गया था. रात में मृतकों के परिवार की सहमति के बिना उनके शव का अंतिम संस्कार किया गया. यूपी सरकार विपक्षी नेताओं को पीड़ित परिवार से दूर रखने की कोशिश कर रही है. इसके बावजूद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने गांव जाकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव सहायता और न्याय के लिए संघर्ष में साथ रहने का भरोसा दिलाया है.

ऐसे में राज्य के सभी जिलों में आयोजित होने वाले सत्याग्रह कार्यक्रम को लेकर प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. इस दौरान सोमवार राजधानी रांची के मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका पर आयोजित होने वाले सत्याग्रह कार्यक्रम की सफलता को लेकर चर्चा हुई. साथ ही सभी कांग्रेस जनों को सत्याग्रह में उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया.

वहीं, प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव और राजेश गुप्ता ने बताया कि राज्य के सभी जिलों में सोमवार की सुबह आठ से दस बजे तक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, बाबा साहेब अंबेडकर और अन्य धरोहर के समक्ष सत्याग्रह पर बैठकर पार्टी कार्यकर्त्ता अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज कराएंगे. उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह से असफल हुए हैं. महिलाओं की अस्मिता तार-तार हो रही है, हाथरस की घटना के साथ-साथ अन्य सभी बच्चियों के न्याय मिलने तक झारखंड के कांग्रेस जन भी संघर्ष में साथ हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details