झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

अजय कुमार के नेतृत्व में कांग्रेस विस चुनाव लड़ेगी, उनसे अब कोई दिक्कत नहीं- कामेश्वर बैठा - Delhi Congress Headquarters

झारखंड कांग्रेस में जारी मनमुटाव को लेकर दिल्ली में बैठक का आयोजन किया गया. जहां मतभेद भुलाकर एक साथ मजबूती से विधानसभा चुनाव की तैयारी करने पर की बात हुई. कांग्रेस नेता ने कहा अब अजय कुमार से कोई दिक्कत नहीं है, पार्टी उनके निर्देश पर चुनाव लड़ेगी.

कांग्रेस नेता से बात करते संवाददाता

By

Published : Aug 4, 2019, 9:26 AM IST

नई दिल्ली: झारखंड कांग्रेस में जारी घमासान को लेकर शनिवार को दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में बैठक हुई. जिसमें झारखंड कांग्रेस के कई नेता, प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार, प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह और कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल शामिल हुए. केसी वेणुगोपाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई.

कांग्रेस नेता कामेश्वर बैठा से बात करते संवाददाता शशांक

आरपीएन सिंह पर उठे कई सवाल
दरअसल, झारखंड कांग्रेस के कई नेता और प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार को हटाने की मांग कर रहे हैं. इस दौरान प्रभारी आरपीएन सिंह पर भी कई सवाल उठ रहे हैं. बैठक के बाद पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता कामेश्वर बैठा ने कहा कि हम लोगों को निर्देश दिया गया है कि सभी मतभेद को भुलाकर मजबूती से विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग जाएं.

नेताओं की परेशानी होगी दूर
उन्होंने कहा कि सभी नेताओं को कहा गया कि अपने क्षेत्र में जाएं और संगठन को मजबूत बनाने का काम करें. कहा गया कि जिन नेताओं को जो भी समस्या थी वह नेता अपनी बात भी रखे हैं और उन नेताओं को आश्वासन दिया गया है कि उनकी परेशानी दूर की जाएगी.

ये भी पढ़ें-3 दिन बाद भी डकैतों का सुराग नहीं लगा पाई रांची पुलिस, बिहार और एमपी पुलिस से मांगी गई मदद

अजय कुमार के कोई दिक्कत नहीं
कामेश्वर बैठा ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस अजय कुमार के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि अजय कुमार हमारे अध्यक्ष हैं इसलिए उनके नेतृत्व में पार्टी चुनाव में उतरेगी. उन्होंने कहा कि अजय कुमार से हम लोगों को कोई दिक्कत नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details