झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

स्वतंत्रता दिवस के 75वें वर्षगांठ को उत्सव के रूप में मनाएगी कांग्रेस, 25 सदस्यीय समिति का गठन - प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा है कि देश अपनी आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है. इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूरे साल स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ को उत्सव के रूप में मनाएगी.

congress will celebrate 75th independence day as a festival
बैठक

By

Published : Aug 11, 2021, 10:40 AM IST

Updated : Aug 11, 2021, 10:47 AM IST

रांची: देश अपनी स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर वर्ष भर स्वतंत्रता दिवस के 75वें वर्षगांठ को उत्सव के रूप में मनाएगी. जिसमें कांग्रेस स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिवारों और उत्तराधिकारियों के साथ-साथ शहीदों के अपार बलिदान को याद करेगी. इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की डॉ. रामेश्वर उरांव की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें पूरे साल मनाने वाले उत्सव की सफलता के लिए राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के नेतृत्व में 25 सदस्य एक समिति का भी गठन किया गया है.

ये भी पढ़ें-अगस्त क्रांति दिवस : स्वतंत्रता सेनानी शिवराज सिंह को राष्ट्रपति ने भेजा सम्मान पत्र


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का इतिहास महान स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास से जुड़ा हुआ है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्वतंत्रता संग्राम में सत्याग्रह से दांडी मार्च तक, असहयोग आंदोलन से भारत छोड़ो आंदोलन तक, दुनिया के सबसे बड़े और सबसे लंबे समय तक ब्रिटिश शासन के खिलाफ अहिंसा आंदोलन एक निर्णायक और ऐतिहासिक भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि पूरे वर्ष महात्मा गांधी के आदर्शों और विचारों के साथ साथ उन लाखों स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान के प्रति अपनी कृतज्ञता अर्पित करें और उन्हें याद करें. जिनकी अथक लड़ाई की वजह से हमारे सिद्धांतों, अधिकारों और संवैधानिक उत्तरदायित्वों की नींव पड़ी. स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के वर्ष भर चलने वाले समारोह को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी धूमधाम से आयोजित करेगी.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने बताया अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों में स्वतंत्रता संग्राम के दौरान कोई महत्वपूर्ण घटना रही हो या कोई स्वतंत्रता सेनानी हो, उनके सम्मान में सार्वजनिक समारोह का आयोजन कर परिजनों को सम्मानित किया जाएगा. जबकि 15 अगस्त को प्रातः 7:00 बजे से 9:00 बजे तक सभी जिला और प्रखंड मुख्यालयों में स्वतंत्रता मार्च निकाला जाएगा. जिसके बाद राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जाएगी.

Last Updated : Aug 11, 2021, 10:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details