रांची: दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम रांची पहुंचे. एयरपोर्ट पहुंचने के बाद महागठबंधन में सीट बंटवारे पर बयान देते हुए रामेश्वर उरांव ने बताया कि 24 से 72 घंटे के अंदर कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की सूची को लेकर सारी बातें लोगों के बीच रखेगी.
दिल्ली में बैठक के बाद लौटी झारखंड कांग्रेस की टीम, 24 से 72 घंटे में करेगी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा - jharkhand assembly election
दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में शामिल होने के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम रांची पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि 24 से 72 घंटे के अंदर कांग्रेस अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करेगी.
27 से ज्यादा सीट पर भी चुनाव लड़ने को लेकर रामेश्वर उरांव ने कहा कि बातें जारी हैं. 27 से ज्यादा सीटों पर भी चुनाव लड़ सकती है कांग्रेस. वहीं, स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक से वापस लौटने के बाद विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि जल्द से जल्द प्रत्याशियों और सीट को लेकर सूची जारी की जाएगी और महागठबंधन के साथ चुनाव में कांग्रेस साथ उतरेगी. बाबूलाल मरांडी को लेकर उन्होंने कहा कि महागठबंधन में जेवीएम को शामिल करने के लिए लगातार बातचीत जारी है और जल्द से जल्द महागठबंधन को लेकर निर्णय ले लिया जाएगा.
महागठबंधन को लेकर हेमंत सोरेन आवास में बैठक हो रही है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, झारखंड प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी मैनुल हक हेमंत सोरेन आवास पहुंचे. सूत्रों के हवाले से खबर है कि विधानसभा चुनाव को लेकर जेएमएम, कांग्रेस और राजद में गठबंधन होगा वामदलों को इंट्री नहीं मिलेगी. 44 सीट पर जेएमएम, 30 सीट पर कांग्रेस और 7 सीट पर राजद चुनाव लड़ेगी.