रांची: दुमका और बेरमो उपचुनाव की तैयारियों में सभी राजनीतिक दल लग गए हैं. ऐसे में प्रदेश कांग्रेस बेरमो उपचुनाव की विशेष रुप से तैयारी कर रही है. गठबंधन के तहत दुमका से झारखंड मुक्ति मोर्चा, जबकि बेरमो से कांग्रेस के उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरेंगे. ऐसे में 9 अक्टूबर तक कांग्रेस बेरमो विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवार की घोषणा कर सकती है.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता किशोरनाथ शाहदेव ने शनिवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में कहा कि बेरमो सीट से चुनाव लड़ने के लिए 3 अक्टूबर तक उम्मीदवार आवेदन दे सकते हैं. वहीं, 5 अक्टूबर तक आलाकमान को आवेदकों की लिस्ट भेज दी जाएगी. 9 अक्टूबर को इलेक्शन नोटिफिकेशन होगा. उसमें आलाकमान की ओर से उम्मीदवार के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी. वहीं, उन्होंने बताया कि उपचुनाव की तैयारी लगातार चल रही है. इसके तहत प्रदेश अध्यक्ष बेरमो विधानसभा क्षेत्र का दो बार दौरा भी कर चुके हैं और प्रखंड के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर कई निर्देश भी दिए हैं.