रांची: केंद्र सरकार के प्रवासी मजदूरों और छात्रों को वापस लाने के दिशा निर्देश के बाद राज्य सरकार प्रवासी मजदूरों और छात्रों को लाने के लिए वर्क प्लान बना रही है. ऐसे में सरकार ने शामिल कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार द्वारा दिशा निर्देश नहीं दिए जाने पर लगातार निशाना साध रही थी. लेकिन अब पार्टी ने केंद्र की गाइडलाइन का स्वागत किया है. हालांकि कांग्रेस ने प्रवासी मजदूरों और छात्रों को लाने के लिए केंद्र सरकार की मदद को सबसे अहम बताया है.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार के निर्देश के बिना मजदूरों और छात्रों को लाना संभव नहीं बता रही थी. ऐसे में अब केंद्र सरकार के द्वारा दिशा-निर्देश कुछ शर्तों के साथ दिया गया है, जो स्वागत योग्य है. उन्होंने कहा है कि देश के कई हिस्सों में लोग फंसे हुए हैं. ऐसे में उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के तहत सड़क मार्ग से लाना है, इन सभी चीजों का मूल्यांकन राज्य सरकार कर रही है. नोडल ऑफिसर भी अपॉइंटमेंट किए गए हैं. इसमें केंद्र सरकार की बड़ी भूमिका होगी, उन्होंने कहा कि लाखों मजदूरों को बसों में लाना आसान नहीं होगा. इसलिए सरकार की तरफ से रेल मंत्री से भी मदद मांगी गई है.