झारखंड

jharkhand

By

Published : Nov 16, 2020, 2:25 PM IST

ETV Bharat / city

छठ को लेकर जारी गाइडलाइन पर BJP का विरोध, कांग्रेस ने सीएम से पुनर्विचार करने का किया आग्रह

महापर्व छठ पूजा को लेकर जारी गाइडलाइन पर बीजेपी विरोध कर रही है तो कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री से पुनर्विचार करने का आग्रह किया जा रहा है.

congress urges cm hemant soren on guidelines of chhath puja
कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर

रांची: महापर्व छठ को लेकर झारखंड सरकार के कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए जारी किए गए गाइडलाइन का विपक्ष की भारतीय जनता पार्टी ने विरोध किया है. वहीं, सत्ता में शामिल कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष की ओर से भी मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि इस गाइडलाइन पर एक बार फिर से विचार कर निर्णय लें.

देखें पूरी खबर

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सोमवार को कहा कि छठ घाट को लेकर सरकार के गाइडलाइन में एक बार फिर से सहानुभूतिपूर्वक विचार करें. उन्होंने कहा कि हिंदुओं के आस्था और विश्वास को केंद्र बिंदु में रखकर जल्द से जल्द निर्णय लें कि कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन करते हुए छठ घाट पर लोग पूजा कर सके. उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि इस मामले पर संजीदगी से सोचते हुए निर्णय लें. इसके साथ ही उन्होंने पूरी उम्मीद जताते हुए कहा है कि इस मांग पर मुख्यमंत्री निश्चित रूप से विचार करेंगे.

ये भी पढ़े-छठ महापर्व पर सरकार के गाइडलाइन का बीजेपी ने किया विरोध, बताया तुगलकी फरमान

छठ महापर्व को लेकर झारखंड सरकार के कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए गाइडलाइन जारी किया गया है. जिसके तहत छठ व्रतियों को घाट पर जाने की इजाजत नहीं है बल्कि उन्हें घर पर ही छठ महापर्व मनाना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details