झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कांग्रेस ने 134वें स्थापना दिवस के मौके पर निकाली पदयात्रा, 'भारत बचाओ संविधान बचाओ' का लगाया नारा

रांची में कांग्रेस ने 134वें स्थापना दिवस के मौके पर पदयात्रा निकाली. इस दौरान कांग्रेसियों ने जमकर 'भारत बचाओ संविधान बचाओ' का नारा लगाया. इसके साथ ही कहा कि जनता को संविधान के तहत अधिकार दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी हमेशा उनके साथ खड़ी रहेगी.

Congress took out the march on the occasion of 134th Foundation Day
कांग्रेस की पदयात्रा

By

Published : Dec 28, 2019, 4:23 PM IST

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 134वें स्थापना दिवस के मौके पर राजधानी रांची में 'भारत बचाओ संविधान बचाओ' के नारे के साथ पदयात्रा निकाली. यह पदयात्रा जिला स्कूल परिसर के शहीद स्थल से निकलकर मोरहाबादी स्थित गांधी प्रतिमा के पास जनसभा में बदल गई. इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि देश के संविधान के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जनता को संविधान के तहत अधिकार दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी हमेशा उनके साथ खड़ी रहेगी.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-नहीं थामेंगे बीजेपी का दामन, हेमंत सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल में नहीं होंगे शामिल: सरयू राय

पदयात्रा के दौरान कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से संदेश देना चाहते हैं कि देश की आजादी के बाद भी जो कमियां है उसे पूरा करने का पूरा प्रयास कांग्रेस पार्टी करेगी. वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि यह पदयात्रा सरकार की नीतियों के खिलाफ है, जब तक संविधान की रक्षा की गारंटी नहीं मिलेगी, तबतक कांग्रेस के कदम नहीं रुकेंगे.

इस मौके पर सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि संविधान के जरिए आम लोगों को जो अधिकार मिले हैं, उसके साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. इस पदयात्रा के माध्यम से संदेश दिया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी लोगों को संविधान के तहत अधिकार दिलाने के लिए उनके साथ है.

साथ ही प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि देश को आजाद कांग्रेस पार्टी ने कराया था. उन्होंने कहा कि आज देश, लोकतंत्र और संविधान खतरे में है. मोदी सरकार ने जिस तरह से देश को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस पदयात्रा के माध्यम से उन्हें एकजुट करने का संदेश दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details