झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बाबूलाल के बीजेपी में जाने की घोषणा पर कांग्रेस हुआ 'लाल', कहा- पहले विधायक सप्लाई करते थे, अब खुद हो गए सप्लाई - बीजेपी में जेवीएम का विलय

बीजेपी में जेवीएम की विलय की घोषणा के बाद कांग्रेस ने बाबूलाल पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि बाबूलाल के बीजेपी में जाने से झारखंड की राजनीति पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है.

Congress targets with JVM joining BJP in ranchi
बाबूलाल मरांडी

By

Published : Feb 11, 2020, 6:40 PM IST

रांचीः झारखंड विकास मोर्चा के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने पार्टी का बीजेपी में विलय की घोषणा पर कांग्रेस ने जमकर निशाना साधा है. प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि बीजेपी में जाकर उन्होंने राज्य की जनता के साथ धोखा किया है. इसके लिए वह देश और दुनिया में जाने जाएंगे.

देखें पूरी खबर

प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने मंगलवार को कहा कि बाबूलाल के बीजेपी में जाने से यह साबित हो गया है कि वह पहले ट्रेनिंग कर रहे थे. पहले बीजेपी विधायक बनाते थे और उसको सप्लाई करते थे. अब सप्लाई करने की हालत में नहीं रहे तो खुद सप्लाई हो गए. उन्होंने कहा कि बीजेपी की भी स्थिति दयनीय बनी हुई है, क्योंकि न ही उनके पास विधायक दल का नेता है और न ही अध्यक्ष.

उन्होंने कहा कि बाबूलाल अपने साथ एक विधायक को ले जाते तो बीजेपी को प्रदेश अध्यक्ष और विधायक दल का नेता भी मिल जाता. जो व्यक्ति 14 वर्षों तक बीजेपी के खिलाफ लड़ता रहा. अब वह बीजेपी में शामिल हो रहा है. यह राज्य की जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा है.

ये भी पढ़ें-शैक्षणिक स्तर बेहतर बनाने में सरकार की कोशिशें नाकाम, यहां बच्चे नहीं जानते राज्य की राजधानी का भी नाम

वहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि बाबूलाल के बीजेपी में जाने से झारखंड की राजनीति पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. बीजेपी कितनी बार जेवीएम को पार्टी में लाएगी. दोनों चोला बदल कर काम कर रहे थे. अब एक ही चोला पहनकर रहने का निर्णय लिया है.

राजीव रंजन ने कहा कि उनके जाने से झारखंड की राजनीति का शुद्धीकरण हुआ है. जिस तरह से उन्होंने जनता को गुमराह किया है. अब झारखंड की जनता को फैसला लेने में आसानी होगी कि कौन देश का निर्माण और राज्य को समृद्ध बनाना चाहता है और कौन स्वार्थ की राजनीति कर लोगों को ठगना चाहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details