रांची: चतरा में कथित रूप से बुधवार को भूख से मौत मामले पर कांग्रेस ने रघुवर सरकार पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस ने रघुवर सरकार पर तंज कसते हुए देश के मानचित्र पर भूख से मौत मामले पर झारखंड के अव्वल रहने पर बधाई दी है.
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने चतरा में कथित रूप से भूख से मौत मामले पर बीजेपी सरकार को घेरा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह हमारे राज्य का दुर्भाग्य है कि हमारा राज्य देश में भूख से मौत के मामले में हमेशा सुर्खियों में रहता है. उन्होंने मुख्यमंत्री रघुवर दास से आग्रह किया कि जब उनके पास सरकारी तंत्र है तो ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाएं.
जरुरतमंदों को नहीं मिल रही अनाज सड़ रहे गोदाम में
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने राजधानी के एफसीआई गोदाम में सड़ रहे अनाज का निरीक्षण भी किया था. जिससे यह बात साफ हो गई थी कि जरूरतमंदों को सरकार अनाज मुहैया नहीं करवा पा रही है और अनाज सड़ जा रहे हैं. ऐसे में चतरा जैसी घटनाएं और भी हो सकती है. इस पर ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सहयोग भी करेगी.
ये भी पढ़ें-ऋचा पर दिए अदालत के फैसले का अधिवक्ताओं ने किया विरोध, कोर्ट बहिष्कार करने का लिया निर्णय
पत्नी ने कहा- 10 दिनों से भूखा रहने पर हुई मौत
बता दें कि चतरा के कान्हाचट्टी प्रखंड के डोंडागड़ा गांव में कथित रूप से भूख से अनुसूचित जाति के झींगुर भुइयां नामक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है. मृतक की पत्नी का आरोप है कि अनाज के अभाव में दस दिनों से भूखा रहने और डीलर द्वारा अनाज नहीं देने के कारण उनके पति की मौत हुई है. जिसके बाद प्रदेश कांग्रेस में रघुवर सरकार को घेरा है.