रांचीः प्रदेश के विपक्षी दल कांग्रेस ने सत्तारूढ़ बीजेपी पर अनर्गल बयानबाजी का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस का मानना है कि बीजेपी नेता कांग्रेस के बढ़ते ग्राफ से घबरा गई है और उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में हार का डर सता रहा है. इसलिए अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं.
महागठबंधन में फूट डालने की राजनीति
जेपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि बीजेपी बाल की खाल निकालने में लगी हुई है और महागठबंधन में फूट डालने की राजनीति में जुट गई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को आगामी विधानसभा चुनाव में हार का डर सता रहा है. इस वजह से कांग्रेस से घबराई हुई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास कोई काम नहीं बचा है. पिछले 5 सालों में जनता के लिए कोई काम नहीं किया गया है. जिसकी जानकारी वह दे सके, वह सिर्फ उद्घाटन और शिलान्यास में लगे हुए हैं.