रांची: किसानों के समर्थन में झारखंड कांग्रेस कमेटी सड़कों पर उतरी है. कांग्रेस के तत्वधान में पूरे देशभर में तीन कृषि कानून और पेट्रोल डीजल के बढ़ती कीमतों को लेकर यह आंदोलन किया जा रहा है. इसी कड़ी में झारखंड कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में यह विरोध दर्ज कराने को लेकर पैदल मार्च निकाला गया.
किसानों के समर्थन में उतरी कांग्रेस, कृषि कानून और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत के खिलाफ प्रदर्शन
रांची में किसानों के समर्थन में कांग्रेस पार्टी सड़क पर उतरी. कृषि कानून और पेट्रोल डीजल की बढ़ते कीमतों के विरोध में यह आंदोलन किया जा रहा है. कांग्रेस नेताओं ने मोरहबादी मैदान से राजभवन तक पैदल मार्च किया.
कांग्रेस पार्टी
ये भी पढ़े-कांग्रेस का किसान अधिकार दिवस की तैयारी पूरी, कहा- कृषि कानून वापस होने तक करेंगे आंदोलन
झारखंड कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि कांग्रेस किसानों के सड़कों पर नए कृषि कानूनों के विरोध में उतरी है, क्योंकि किसान धरती का सीना चीरकर अनाज उगते हैं. यह कृषि कानून किसानों के खिलाफ है.
Last Updated : Jan 15, 2021, 2:25 PM IST