झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

राज्य में विधि व्यवस्था से रघुवर सरकार को नहीं है कोई मतलब: विपक्ष

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. पक्ष-विपक्ष एक-दूसरे पर हमला करते नजर आ रहे हैं.

बीजेपी और जेएमएम

By

Published : Oct 9, 2019, 3:07 PM IST

रांची: राज्य की सत्तारूढ़ बीजेपी पर विपक्ष की कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में विधि व्यवस्था चरमराई हुई है. लेकिन रघुवर सरकार पूजा के दौरान भी विधि व्यवस्था की चिंता छोड़ चुनावी तैयारियों में लगी हुई दिखी है. उन्हें राज्य के लोगों की कोई चिंता नहीं है. ऐसे में सत्तारूढ़ बीजेपी ने विपक्ष के आरोपों पर दो टूक जवाब देते हुए कहा कि अब तक विपक्ष नकारात्मक सोच नहीं छोड़ पाई है. अगर यही हाल रहा तो इस बार जनता उन्हें जीरो पर आउट कर देगी.

देखें पूरी खबर

'सिर्फ प्रचार में लगी है बीजेपी'
दुर्गा पूजा के दौरान रांची के दशम फॉल में जहां नक्सली हमले में 2 जवान शहीद हुए हैं. तो वहीं राज्य में ऑर्गेनाइज क्राइम का भी मामला सामने आया है. ऐसे में विपक्ष ने सत्तारूढ़ बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में विकास और विधि व्यवस्था की चिंता रघुवर सरकार को नहीं है. बल्कि सत्ता पाने के लिए चुनावी प्रचार में ही मुख्यमंत्री और बीजेपी पार्टी लगी हुई है.

ये भी पढ़ें-'न चिट्ठी न कोई संदेश', ठप होने की कगार पर डाक विभाग की ये सेवा

विपक्ष का निशाना
कांग्रेस के प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि पिछले 3 महीने से सरकार के सभी कामकाज ठप हैं और अघोषित रूप से बीजेपी चुनाव प्रचार में जा चुकी है. चाहे वो राष्ट्रीय नेतृत्व हो या प्रदेश का नेतृत्व, सभी प्रचार में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी का सिर्फ एक ही लक्ष्य है कि किसी तरह दोबारा सत्ता में आ जाएं.

'झारखंडियों की सरकार बनाने का वक्त'
वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री को राज्य में विधि व्यवस्था की चिंता नहीं है. उन्हें एक्शन में आना चाहिए था, लेकिन सिर्फ बयानबाजी की जाती रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इसलिए प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं क्योंकि बीजेपी के इंटरनल सर्वे में पार्टी राज्य में बहुत कमजोर पाई गई है. इसलिए वह सिर्फ सत्ता पाने के लिए खोखले आश्वासन दे रहे हैं. मनोज पांडेय ने कहा कि पूंजीपतियों की सरकार की जगह झारखंडियों की सरकार बनाने का वक्त आ गया है.

ये भी पढ़ें-जामताड़ाः मधुसूदन अपहरणकांड का खुलासा, पुलिस ने 7 अपराधियों को किया गिरफ्तार

'जीरो पर आउट कर देगी'
ऐसे में बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता दीनदयाल बर्णवाल ने कहा कि विपक्ष अपनी नकारात्मक सोच से अभी तक नहीं निकल पाई है. उन्हें शांतिपूर्वक ढंग से पूजा बीतने पर सरकार को बधाई देनी चाहिए थी, लेकिन वह खोट निकालने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें झारखंड के प्रति कम से कम प्यार दिखाना चाहिए. बर्णवाल ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में जनता ने उन्हें सबक सिखाया था और अगर अब भी विपक्ष नहीं सुधरती है तो जनता उन्हें आगामी विधानसभा में जीरो पर आउट कर देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details