रांची: बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के झारखंड दौरे को लेकर प्रदेश की कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस का कहना है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हार का डर सता रहा है. इसलिए राष्ट्रीय स्तर के नेता झारखंड पर फोकस कर रहे हैं.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर ने दावा किया है कि विधानसभा चुनाव में सरकार बदलने वाली है. जिसका जनता ने मन बना लिया है, इसका आभास बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को भी हो चुका है. इसीलिए बीजेपी के आलाकमान झारखंड पर फोकस कर रहे हैं. यही वजह है कि राष्ट्रीयस्तर के नेताओं का लगातार झारखंड में दौरा हो रहा है, क्योंकि वह जानते हैं कि राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति विभाग जैसे विभागों की हालत सही नहीं है. ऐसे में बीजेपी झारखंड पर विशेष ध्यान दे रही है.