रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राजधानी रांची के कडरू स्थित एफसीआई गोदाम में अनाज सड़ने के मामले को लेकर सरकार पर लापरवाही का आरोप लगा लगाया है. इसके लिए विभागीय मंत्री सरयू राय को जिम्मेवार ठहराते हुए इस्तीफे की मांग की है.
अनाज सड़ने के मामले पर कांग्रेस हुई आक्रामक, मंत्री सरयू राय को ठहराया जिम्मेदार
रांची के कडरू स्थित एफसीआई गोदाम में अनाज सड़ने के मामले को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर लापरवाही का आरोप लगा लगाया है. देश कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक दुबे ने बुधवार को अनाज सड़ने के मामले को लेकर सड़क पर उतरकर आंदोलन करने की चेतावनी दी है. उन्होंने विभागीय मंत्री सरयू राय पर निशाना साधते हुए कहा है कि राज्य में जहां भुखमरी से लोगों की मौत हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ लापरवाही की वजह से गरीबों के निवाले सरकारी गोदाम में सड़ रहे हैं.
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी लगातार जनमुद्दों को लेकर आंदोलनरत है. ऐसे में प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक दुबे ने बुधवार को अनाज सड़ने के मामले को लेकर सड़क पर उतरकर आंदोलन करने की चेतावनी दी है. उन्होंने विभागीय मंत्री सरयू राय पर निशाना साधते हुए कहा है कि राज्य में जहां भुखमरी से लोगों की मौत हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ लापरवाही की वजह से गरीबों के निवाले सरकारी गोदाम में सड़ रहे हैं. जो दुर्भाग्यपूर्ण है.
उन्होंने कहा है कि इसके लिए विभागीय मंत्री जिम्मेवार है और उन्हें इस्तीफा देना चाहिए. दरअसल, रांची कडरू स्थित गोदाम में हजारो क्विंटल अनाज सड़ने का मामला प्रकाश में आया है. इसके साथ ही हजारों क्विंटल अनाज अभी भी असुरक्षित है. जिसको लेकर प्रदेश की कांग्रेस पार्टी ने सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया है.