झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

JMM के नक्सल कनेक्शन पर कांग्रेस ने लिया BJP को आड़े हाथ, AJSU ने कहा- प्रशासन करे अपना काम

झारखंड मुक्ति मोर्चा के एक नेता के नक्सली होने के मामले पर राजनीतिक गलियारों में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को घेरा है. वहीं, आजसू ने भी कहा कि इस मामले पर प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए.

राजेश ठाकुर और देवशरण भगत

By

Published : Aug 30, 2019, 9:06 PM IST

रांची: प्रदेश में विपक्षी झारखंड मुक्ति मोर्चा के एक नेता के नक्सली होने को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है. एक तरफ जहां कांग्रेस ने इस मुद्दे पर बीजेपी सरकार को घेरा है. वहीं दूसरी तरफ आजसू पार्टी ने कहा कि कथित रूप से इस तरह के राजनीतिक कनेक्शन नहीं होने चाहिए.

देखें पूरी खबर

बीजेपी को लिया आड़े हाथ
कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि चूंकि वह नेता झारखंड मुक्ति मोर्चा में है. इसलिए वह नक्सली है, अगर वही भाजपा में चले जाएंगे तो बिल्कुल ठीक हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्य में मुकुल राय इस बात के प्रत्यक्ष प्रमाण हैं. ठाकुर ने कहा कि दरअसल बीजेपी को दूसरे दल के लोग घोटालेबाज नजर आते हैं और उनके हिसाब से विपक्ष समाप्त हो जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें-BJP ने जनता से जो वादा किया उसे 100 दिन में पूरा किया: अर्जुन मुंडा

राजेश ठाकुर ने किया कटाक्ष
राजेश ठाकुर ने कटाक्ष करते हुए कहा कि न जाने बीजेपी के पास कौन सी ऐसी वॉशिंग मशीन है, जिसमें डालते ही सब कुछ धुल जाता है, वहीं आजसू पार्टी ने कहा कि जब तक किसी के खिलाफ आरोप साबित नहीं हो जाए तब तक उसके बारे में कुछ भी कहना सही नहीं होगा.

'प्रशासन को इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए'
आजसू के केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत ने कहा कि किसी भी दल में कोई व्यक्ति नेम प्लेट लेकर नहीं आता है. जैसे उसकी हकीकत पता चलती है संबंधित पार्टियां उसके खिलाफ कार्रवाई भी करती हैं. उन्होंने कहा कि हालांकि नक्सली गतिविधियां राज्य में कम हुई हैं, लेकिन प्रशासन को इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-चेन स्नेचर गिरोह का कहर, भरी बाजार महिला के गले से छीना चेन

कोई लेना-देना नहीं: JMM
दरअसल, पुलिस ने पलामू जिले के एक लाख के एक उग्रवादी प्रशांत ठाकुर उर्फ संदीप ठाकुर को रांची के नामकुम से गिरफ्तार किया है. ठाकुर विपक्षी झामुमो के युवा मोर्चा का केंद्रीय उपाध्यक्ष है. हालांकि इस बाबत झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कहा कि पकड़ा गया कथित नक्सली प्रशांत ठाकुर वर्तमान समय में पार्टी की किसी भी समिति या वर्ग या संगठन किसी भी स्तर का पदाधिकारी नहीं है. पार्टी ने कहा कि झामुमो का उस व्यक्ति से कोई लेना-देना देना नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details