रांची: हिंदपीढ़ी निवासी और कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम ने शुक्रवार को वहां की आवाम से कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर अपील की है. उन्होंने कहा कि जांच में सहयोग दें ताकि समाज के लोगों तक इसका फैलाव ना हो सके.
शमशेर आलम ने कहा है कि कोरोना संक्रमण का प्रकोप ना बढ़े, इसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने भी कोरोना की जांच कराई है. साथ ही हिंदपीढ़ी की जनता से अपील की है कि जिला प्रशासन का कोरोना संक्रमण की जांच में सहयोग देकर इसके प्रकोप को फैलने से रोकने में अपनी भूमिका निभाएं.