झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: रिम्स के 16 कर्मचारियों को परमानेंट करने की मांग, कांग्रेस प्रवक्ता ने स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन - रिम्स के 16 कर्मचारी को करना चाहिए नियमित

रांची में बुधवाक को रिम्स के 16 कर्मचारियों को परमानेंट करने की मांग की गई है. इसी के तहत कांग्रेस प्रवक्ता ने स्वास्थ्य मंत्री से ज्ञापन सौंपकर आग्रह किया है. साथ ही कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश में कहा गया है कि 10 वर्षों से लगातार सेवा देने वाले कर्मचारी को नियमित किया जाए.

ranchi news
कांग्रेस प्रवक्ता ने रांची में स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौंपा

By

Published : Jul 22, 2020, 6:59 PM IST

रांची:झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी की प्रवक्ता आभा सिन्हा ने बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है, जिसमे रिम्स में अनुबंध पर कार्यरत 16 कर्मचारियों को नियमित करने की मांग की गई है.


16 कर्मचारी को करना चाहिए नियमित
इसको लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आभा सिन्हा ने अपने ज्ञापन में कहा है कि रिम्स के विभिन्न विभागों में लगभग 12 वर्षों से लगातार 16 कर्मचारी पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने कार्यों का निर्वहन करते आ रहे हैं. उन्हें नियमित किया जाना चाहिए, क्योंकि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश में कहा गया है कि 10 वर्षों से लगातार सेवा देने वाले कर्मचारी को नियमित करना है. इसी के आलोक में रांची रिम्स के 4 कम्प्युटर आपरेटरों को नियमित भी किया गया है.


इसे भी पढ़ें-झारखंड के 8 जेल अधीक्षकों का तबादला, हामिद अख्तर बनाए गए रांची जेल के कारा अधीक्षक


10 वर्ष से ज्यादा समय से कर रहे है काम
आभा सिन्हा ने कहा है कि कोविड-19 के दौरान रिम्स के सभी कर्मचारी पूरी तत्परता, सक्रियता और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं. ऐसे में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार उन 16 कर्मचारियों को भी नियमित करना चाहिए, जो 10 वर्ष से ज्यादा समय से वहां कार्यरत हैं. इसका आग्रह उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details