रांची:झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी की प्रवक्ता आभा सिन्हा ने बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है, जिसमे रिम्स में अनुबंध पर कार्यरत 16 कर्मचारियों को नियमित करने की मांग की गई है.
16 कर्मचारी को करना चाहिए नियमित
इसको लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आभा सिन्हा ने अपने ज्ञापन में कहा है कि रिम्स के विभिन्न विभागों में लगभग 12 वर्षों से लगातार 16 कर्मचारी पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने कार्यों का निर्वहन करते आ रहे हैं. उन्हें नियमित किया जाना चाहिए, क्योंकि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश में कहा गया है कि 10 वर्षों से लगातार सेवा देने वाले कर्मचारी को नियमित करना है. इसी के आलोक में रांची रिम्स के 4 कम्प्युटर आपरेटरों को नियमित भी किया गया है.