रांची: कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने रविवार को कांग्रेस के स्टेट हेड क्वार्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह ने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार की बात कही और कांग्रेस ने चोरी से महाराष्ट्र में सरकार बनाए जाने का बयान दिया है. इस पर उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र में जिस तरह से अहले सुबह सरकार बनाने की कवायद की गई. इसे देश के तमाम लोगों ने देखा है. जिसमें लोकतंत्र के साथ मजाक किया गया.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नहीं बल्कि बीजेपी ने गोवा, मणिपुर, कर्नाटक, बिहार और यहां तक की झारखंड में भी चोरी से सरकार बनाई है. झारखंड में झारखंड विकास मोर्चा को तोड़कर 6 विधायकों को मिलाकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई गई, नहीं तो यहां सरकार नहीं बन पाती. उन्होंने दावा किया है कि बीजेपी के राष्ट्रीय नेता चाहे कुछ भी कर ले, दोबारा इस प्रदेश में बीजेपी की सरकार नहीं बनाने वाली है.