रांची: दुमका के जरमुंडी में चोरी करने गए भोला हजरा नाम के व्यक्ति की हत्या मामले पर प्रदेश की कांग्रेस पार्टी ने रघुवर सरकार पर निशाना साधा है. पार्टी ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. इस पर सरकार को गंभीरता दिखानी चाहिए. जिससे ऐसी घटनाओं पर लगाम लग सके.
मॉब लिंचिंग पर कांग्रेस ने रघुवर सरकार को घेरा, कहा- मुख्यमंत्री को देना चाहिए इस्तीफा - Ranchi News
सूबे में हो रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर कांग्रेस पार्टी ने रघुवर सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा कि सूबे में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. सूबे की रघुवर सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए.
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर ने दुमका की घटना को लेकर कहा है कि आम जनता का सरकार और कानून व्यवस्था से विश्वास उठ गया है. यही वजह है कि आम लोग कानून को हाथ में ले रहे हैं और मॉब लिंचिंग की घटनाएं राज्य में बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि अब राज्य मॉब लिंचिंग के लिए भी जाना जाने लगा है. उन्होंने कहा है कि राज्य के मुख्यमंत्री को इस बाबत इस्तीफा दे देना चाहिए.
गौरतलब है कि दुमका के जरमुंडी में मॉब लिंचिंग के तहत सेंधमारी कर चोरी करने आए एक भोला हाजरा नाम के व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. वहीं, उसके साथ आए चोर फरार हो गए हैं. हालांकि इस मामले में 4 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.