झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

AJSU राज्यसभा चुनाव में पार लगाएगी कांग्रेस की नैया! हेमंत की सुदेश महतो से मुलाकात के बाद पार्टी ने भरा जीत का दंभ - झारखंड में राज्य सभा चुनाव

प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि गठबंधन के दोनों उम्मीदवारों की जीत के लिए मुख्यमंत्री संजीदा होकर तमाम लोगों से संपर्क कर रहे हैं. सुदेश महतो से मुलाकत करके मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक अच्छी पहल की है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री संजीदगी के साथ राज्यसभा चुनाव में गठबंधन के प्रत्याशियों की जीत के लिए लगे हैं. इससे उम्मीद बढ़ी है कि जेएमएम के साथ गठबंधन के कांग्रेस उम्मीदवार की भी जीत सुनिश्चित होगी.

Congress said candidate will win in Rajya Sabha elections in jharkhand
AJSU राज्यसभा चुनाव में पार लगाएंगी कांग्रेस की नैया

By

Published : Jun 16, 2020, 5:44 PM IST

Updated : Jun 16, 2020, 6:56 PM IST

रांची: सूबे में आगामी राज्यसभा चुनाव को लेकर गठबंधन के दोनों प्रत्याशी जीत हासिल करने की जद्दोजहद में लगे हैं. इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो से मंगलवार को मुलाकात की. मुलाकात के बाद कांग्रेस ने दंभ भरा है कि गठबंधन के दोनों प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है.

राजेश ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष,प्रदेश कांग्रेस

प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि गठबंधन के दोनों उम्मीदवारों की जीत के लिए मुख्यमंत्री संजीदा होकर तमाम लोगों से संपर्क कर रहे हैं. सुदेश महतो से मुलाकत करके मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक अच्छी पहल की है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री संजीदगी के साथ राज्यसभा चुनाव में गठबंधन के प्रत्याशियों की जीत के लिए लगे हैं. इससे उम्मीद बढ़ी है कि जेएमएम के साथ गठबंधन के कांग्रेस उम्मीदवार की भी जीत सुनिश्चित होगी.

ये भी पढ़ें-इरफान अंसारी ने चुनाव आयोग के फैसले पर उठाया सवाल, कहा- राज्यसभा चुनाव पर पड़ेगा असर

दरअसल, राज्यसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा के पास 29 वोट हैं, जबकि 27 वोट जीत के लिए चाहिए. ऐसे में गठबंधन की ओर से जेएमएम प्रत्याशी शिबू सोरेन की जीत तय मानी जा रही है. जबकि कांग्रेस के लिए जीत का आंकड़ा हासिल करना मुश्किल नजर आ रहा है, लेकिन आजसू की ओर से समर्थन मिलता है तो कांग्रेस जीत की ओर आगे बढ़ सकती है.

Last Updated : Jun 16, 2020, 6:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details