रांची: सूबे में आगामी राज्यसभा चुनाव को लेकर गठबंधन के दोनों प्रत्याशी जीत हासिल करने की जद्दोजहद में लगे हैं. इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो से मंगलवार को मुलाकात की. मुलाकात के बाद कांग्रेस ने दंभ भरा है कि गठबंधन के दोनों प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है.
प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि गठबंधन के दोनों उम्मीदवारों की जीत के लिए मुख्यमंत्री संजीदा होकर तमाम लोगों से संपर्क कर रहे हैं. सुदेश महतो से मुलाकत करके मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक अच्छी पहल की है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री संजीदगी के साथ राज्यसभा चुनाव में गठबंधन के प्रत्याशियों की जीत के लिए लगे हैं. इससे उम्मीद बढ़ी है कि जेएमएम के साथ गठबंधन के कांग्रेस उम्मीदवार की भी जीत सुनिश्चित होगी.