झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

विधायकों को एकजुट करने में जुटी कांग्रेस, कहा- झारखंड में भी 'ऑपरेशन लोटस' की कोशिश में BJP - झारखंड में विधायकों को कांग्रेस कर रही एकजुट

झारखंड कांग्रेस ने बीजेपी पर एक बार फिर से निशाना साधा है. कांग्रेस विधायक दल के नेता और राज्य सरकार में मंत्री आलमगीर आलम ने कहा है कि बीजेपी की नीति और नियत में खोट है. मैंडेट से चुनकर आनेवाली सरकार को वो तोड़कर अपनी सरकार बनाने की कोशिश में जुटी रहती है और ऐसा ही प्रयास वे झारखंड में भी कर रहे हैं.

Congress
झारखंड कांग्रेस के नेता

By

Published : Jul 15, 2020, 10:04 AM IST

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव इन दिनों लगातार अपने कुछ विधायकों से संपर्क साध रहे हैं और उनके विधानसभा क्षेत्र जाकर उनसे मुलाकात भी कर रहे हैं. पिछले दिनों वह धनबाद भी गए थे, ऐसे में सूत्रों की माने तो प्रदेश अध्यक्ष उन विधायकों से जाकर मुलाकात कर रहे हैं. जिन पर बीजेपी डोरे डाल रही है. क्योंकि प्रदेश कांग्रेस को आशंका है कि राजस्थान के बाद बीजेपी की नजर झारखंड पर है और बीजेपी झारखंड में 'ऑपरेशन लोटस' को सफल बनाने की कोशिश में जुटी हुई है.

आलमगीर आलम का बयान
सूत्रों के हवाले से खबर है कि धनबाद, हजारीबाग, सिमडेगा समेत कुछ अन्य कांग्रेस और जेएमएम के विधायकों से बीजेपी ने संपर्क साधा है. जिसके बाद कांग्रेस पार्टी अपने विधायकों से संपर्क साधने की मुहिम में जुट गई है और उसी के तहत प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव पिछले दिनों धनबाद भी गए थे. ऐसे में जहां राजस्थान में सियासी घमासान मचा हुआ है. उसे ध्यान में रखते हुए अब प्रदेश कांग्रेस सतर्क होकर अपने विधायकों को एकजुट करने में लग गई है.

ये भी पढ़ें-सीएम हेमंत सोरेन के ओएसडी गोपालजी तिवारी ने कहा- पद से करें मुक्त, गंभीर आरोप झेल रहे थे तिवारी

'बीजेपी की नीति में खोट'

इसके साथ ही राज्यसभा चुनाव के दौरान भी बीजेपी द्वारा कांग्रेस विधायकों से संपर्क साधने की बातें सामने आ रही है. ऐसे में राजस्थान की वर्तमान राजनीतिक स्थिति जैसे झारखंड में भी हालात ना हो. इसको लेकर संगठन के अंदर सरगर्मी तेज हो गई है. कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा है कि बीजेपी की नीति और नियत में खोट है. बीजेपी का इतिहास रहा है कि मैंडेट से चुनकर जो सरकार आती है. उसे तोड़कर सरकार कैसे बनाएं, ऐसे में उन्होंने आशंका जाहिर करते हुए कहा है कि बीजेपी झारखंड में भी इसी फिराक में है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details