झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड के उपचुनाव में नहीं आएंगे राहुल गांधी, भूपेश बघेल और सचिन पायलट करेंगे प्रचार - Jharkhand by-election

दुमका और बेरमो उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में आरपीएन सिंह, सचिन पायलट, रामेश्वर उरांव समेत कई कांग्रेस के नेता शामिल हैं. वहीं, राहुल गांधी इस चुनाव में प्रचार के लिए नहीं आएंगे.

congress-releases-list-of-star-campaigners-for-jharkhand-by-election
डिजाइन इमेज

By

Published : Oct 23, 2020, 6:14 PM IST

रांची: अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी ने दुमका और बेरमो विधानसभा उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को जारी कर दी है. इसकी जानकारी प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने दी.

उन्होंने बताया कि स्टार प्रचारकों में आरपीएन सिंह, उमंग सिंघार, मैनुल हक, भूपेश बघेल, सचिन पायलट, रामेश्वर उरांव, आलमगीर आलम, बन्ना गुप्ता, बादल, धीरज प्रसाद साहू, गीता कोड़ा, सुबोधकांत सहाय, केशव महतो कमलेश, हार्दिक पटेल, संजय लाल पासवान, राजेश ठाकुर, इरफान अंसारी, मानस सिन्हा, अशोक चैधरी, रविंद्र सिंह, रमा खलखो, बंधु तिर्की, प्रदीप यादव, ममता देवी, अम्बा प्रसाद, आलोक कुमार दूबे, अमूल्य नीरज खलखो, जलेश्वर महतो, कुमार गौरव, गुंजन सिंह शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:JREDA के चार पूर्व पदाधिकारियों पर कांड दर्ज कर अनुसंधान की सीएम ने दी स्वीकृति, जानिए क्या है पूरा मामला

बता दें कि दुमका में गठबंधन के झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी बसंत सोरेन, जबकि बेरमो में कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल है. दोनों सीटों पर जीत हासिल करना गठबंधन के लिए प्रतिष्ठा बनी हुई है. क्योंकि दुमका में जहां झारखंड मुक्ति मोर्चा सुप्रीमो के बेटे और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे भाई चुनावी मैदान में तो वहीं बेरमो में दिवंगत विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह के बड़े बेटे चुनावी मैदान में हैं. ऐसे में दोनों सीटों पर जीत हासिल करने के लिए गठबंधन पुरजोर प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details