नई दिल्ली: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान आज शाम 4:30 बजे चुनाव आयोग कर सकता है. इसको लेकर झारखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फुरकान अंसारी ने कहा कि कांग्रेस और पूरा महागठबंधन विधानसभा चुनाव 2019 के लिए पूरी तरह तैयार है.
फुरकान अंसारी से ईटीवी भारत की बातचीत फुरकान अंसारी ने कहा कि जल्द चुनाव हो जाएं ताकि रघुवर सरकार से झारखंड की जनता को निजात मिले. उन्होंने कहा कि जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के नेतृत्व में ही महागठबंधन झारखंड का विधानसभा चुनाव 2019 लड़ेगा और वही सीएम कैंडिडेट होंगे.
ये भी पढ़ें-गढ़वा को सीएम रघुवर दास की सौगात, 658.31 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन
फुरकान अंसारी ने कहा कि वाम दल और आरजेडी महागठबंधन में हैं. जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी को महागठबंधन में रहना है तो रहें अगर नहीं रहना है तो न रहें. जेवीएम के महागठबंधन में न रहने से भी कोई फर्क नहीं पड़ने वाला.
वहीं, बीजेपी चाहती है कि झारखंड में 3 चरणों में विधानसभा चुनाव हों. इस पर फुरकान अंसारी ने कहा कि बीजेपी तो चाहेगी कि कम से कम 10 चरणों में चुनाव हों, ताकि मतदान में गड़बड़ी करके वो चुनाव जीत सके.