रांची: राजधानी के कचहरी चौक के पास एआइएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की तस्वीर पर कालिख पोतने के मामले की कांग्रेस ने कड़ी निंदा की है. कांग्रेस का मानना है कि सभी राजनीतिक दल को कार्यक्रम करने का हक है. ऐसा करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जानी चाहिए.
असदुद्दीन ओवैसी की तस्वीर पर पोती गई कालिख, कांग्रेस ने की कड़ी निंदा - झारखंड कांग्रेस
एआइएमआइएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की तस्वीर पर कालिख पोतने के मामले की कांग्रेस ने कड़ी निंदा की है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने ओवैसी के पोस्टर पर कालिख पोतने के मामले पर कहा है कि चुनाव के समय सभी राजनीतिक दल को अपना कार्यक्रम करने का अधिकार है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए और ऐसे असामाजिक तत्वों पर चिन्हित कर कार्रवाई की जानी चाहिए.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने ओवैसी के पोस्टर पर कालिख पोतने के मामले पर कहा है कि चुनाव के समय सभी राजनीतिक दलों को अपना कार्यक्रम करने का अधिकार है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए और ऐसे असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई की जानी चाहिए.
ये भी पढ़ें:असदुद्दीन ओवैसी से मिले मॉब लिंचिंग के शिकार तबरेज के परिजन, न्याय का मिला भरोसा
लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि ऐसे मामले पहले भी सामने आए हैं. इस पर प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है. बता दें कि ओवैसी अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रांची दौरे पर हैं और शहर में कई जगह उनके कार्यक्रम का पोस्टर लगाया गया है, जिसमें कचहरी चौक पर लगे पोस्टर में कालिख पोती गई है.