रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह जहां जन आक्रोश रैली के माध्यम से जनता का समर्थन मांग रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनके विधायकों ने हाथ का साथ छोड़ कमल थाम कर उन्हें ही धोखा दे दिया है. लोहरदगा के वर्तमान विधायक और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत और बरही विधायक मनोज यादव के बीजेपी में शामिल होने पर प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने कहा है कि जुगाड़ू मानसिकता के नेता चुनाव में इस तरह की राजनीति करते आए हैं. यह एक बाढ़ है और यह बीजेपी के विनाश का कारण बनेगा.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम ने सुखदेव भगत और मनोज यादव के बीजेपी का दामन थामने पर कहा है कि चुनाव के समय ऐसे जुगाड़ू मानसिकता के लोग पार्टी बदलते हैं. उनके पाला बदलने से झारखंड प्रदेश कांग्रेस पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला बल्कि संगठन पूरी ताकत के साथ चुनावी जमीन तैयार कर रही है और चुनाव में इसका जवाब जनता देगी.