झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

संपूर्ण लॉकडाउन कोरोना का समाधान नहीं, जीवन और जीविका दोनों है जरूरी: कांग्रेस - रांची में कांग्रेस ने बाजेपी पर निशाना साधा

प्रदेश कांग्रेस झारखंड में संपूर्ण लॉकडाउन के खिलाफ है, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा कि लगातार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव कहते हैं कि जीवन के साथ जीविका भी जरूरी है. इसलिए संपूर्ण लॉकडाउन कोरोना संक्रमण की समस्या का समाधान नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार के निर्देश का पालन लगातार झारखंड सरकार करती रही है.

Congress reaction on  lockdown
कांग्रेस का प्रदेश कार्यालय

By

Published : Aug 16, 2020, 3:27 PM IST

Updated : Aug 16, 2020, 5:22 PM IST

रांची:झारखंड में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, हर दिन कोरोना संक्रमण के सैकड़ों मरीज सामने आ रहे हैं. फिर भी सरकार की ओर से संपूर्ण लॉकडाउन की दिशा में कोई निर्णय नहीं लिए गए हैं. जबकि कई नेता और जनप्रतिनिधियों ने संपूर्ण लॉकडाउन की वकालत भी की है. लेकिन इन सबके बीच सरकार में शामिल कांग्रेस पार्टी जिनके नेता कार्यकर्ता कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. वह दूसरे राजनीतिक दलों से भी सबक नहीं ले रहे हैं. क्योंकि दूसरे राजनीतिक दलों ने अपने कार्यालय को बंद रखा है और वर्चुअल रैली और संगठन के कार्यक्रम कर रहे हैं. लेकिन हैरत की बात है कि कांग्रेस पार्टी ने लॉकडाउन की शुरुआत से अब तक ना ही अपने कार्यालय को बंद किया है और ना ही संगठन की सक्रियता कम की है.

जानकारी देते आलोक दुबे

दरअसल, कोरोना संक्रमण के शुरुआत से ही झारखंड की विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने कार्यालय को बंद कर दिया और पार्टी वर्चुअल रैली के माध्यम से ही संगठन के कार्यक्रमों को चला रही है. वहीं दूसरी तरफ झारखंड मुक्ति मोर्चा का कार्यालय भी बंद है और फिलहाल कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए संगठन की ओर से कोई विशेष कार्यक्रम ना के बराबर चलाया जा रहे हैं. इसके साथ ही सरकार की सहयोगी दल राजद का कार्यालय भी बंद पड़ा हुआ है. साथ ही अन्य विपक्षी दल के कार्यालय कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए बंद किए गए हैं. लेकिन वर्तमान में सरकार में शामिल एकमात्र राजनीतिक दल कांग्रेस है, जिसकी सक्रियता सबसे ज्यादा है और लॉकडाउन के शुरुआत से अब तक कार्यालय बंद नहीं किया गया है बल्कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम समेत सरकार में शामिल मंत्री बन्ना गुप्ता और बादल लगातार कार्यालय में बैठते रहे हैं और संगठन और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए काम करते रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति कोविंद-पीएम मोदी ने दी पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को श्रद्धांजलि

ऐसे में प्रदेश कांग्रेस झारखंड में संपूर्ण लॉकडाउन के खिलाफ है, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा कि लगातार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव कहते हैं कि जीवन के साथ जीविका भी जरूरी है. इसलिए संपूर्ण लॉकडाउन कोरोना संक्रमण की समस्या का समाधान नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार के निर्देश का पालन लगातार झारखंड सरकार करती रही है. लेकिन बतौर संगठन कांग्रेस पार्टी ने कभी कार्यालय बंद नहीं किया और ना ही कर सकती है. क्योंकि जनता की आशाएं और अपेक्षाएं पार्टी से है. उन्होंने विपक्ष की बीजेपी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने सिवाय चिट्ठी लिखने के अलावा दूसरा काम नहीं किया. ऐसे लोगों से जनता सवाल करती है कि कोरोना काल में राज्य की जनता के लिए उन्होंने क्या योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मुख्य उद्देश्य जनता की सेवा करना है और इसके लिए लगातार पार्टी तत्पर है.

Last Updated : Aug 16, 2020, 5:22 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details