रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बाबूलाल मरांडी के बयान पर निशाना साधा है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने मंगलवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने डोमिसाइल को लेकर अपने विवादास्पद रहे कार्यकाल की तरह एक बार फिर से वही राजनीति शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में बाबूलाल मरांडी को संकीर्ण राजनीतिक मानसिकता से ऊपर उठकर दिल्ली में बैठे भाजपा नेताओं की मदद से यह प्रयास करना चाहिए कि राज्य को अधिक से अधिक कोरोना किट उपलब्ध हो, ताकि समय रहते राज्य में जरूरत के अनुसार सभी संदिग्ध मरीजों का स्वास्थ्य जांच हो सके.
कांग्रेस ने बाबूलाल मरांडी के बयान पर साधा निशाना, कहा- सेवा भाव से जुड़े लोगों का मनोबल न गिराएं
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने बाबूलाल मरांडी के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि मरांडी की ओर से एक पुलिस अधिकारी की प्रतिनियुक्ति को लेकर दिया गया बयान काफी निंदनीय है. उन्हें ये शोभा नहीं देता.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन पर भारी अंधविश्वास, पेड़ पर त्रिशूल-डमरू को देखने उमड़े लोग
'चिकित्सकों के मनोबल को गिराना कहीं से भी उचित नहीं'
उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी की ओर से एक पुलिस अधिकारी की प्रतिनियुक्ति को लेकर दिया गया बयान काफी निंदनीय है. अधिकारी या डॉक्टर किसी धर्म, संप्रदाय या जाति से जुड़ा नहीं होता है. बल्कि अपनी ड्यूटी का पालन भारतीय संविधान की मर्यादा के अनुकूल करता है. इसलिए इस तरह की बयानबाजी कर अधिकारियों और सेवा भाव से जुड़े चिकित्सकों के मनोबल को गिराना कहीं से भी उचित नहीं है.