झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर कांग्रेस का विशेष कार्यक्रम, कहा- BJP को हराना हमारा लक्ष्य - 2 अक्टूबर को कांग्रेस की पदयात्रा

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर कांग्रेस कई विशेष कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है. कांग्रेस पार्टी 2 अक्टूबर को रांची में पदयात्रा निकालकर महात्मा गांधी के विचारों से लोगों को अवगत कराने का काम करेगी.

बैठक करते कांग्रेस के नेता

By

Published : Sep 24, 2019, 6:15 PM IST

रांची: महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर कांग्रेस राज्य में कई कार्यक्रमों का आयोजन करेगी. कांग्रेस पार्टी 2 अक्टूबर को रांची में पदयात्रा निकालकर महात्मा गांधी के विचारों से लोगों को अवगत कराने का काम करेगी. इसकी जानकारी प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने दी. उन्होंने औवेसी के झारखंड दौरे पर कहा कि सभी को अपना कार्यक्रम करने का अधिकार है.

देखें पूरी खबर

'कांग्रेस गांव की पार्टी है'
रामेश्वर उरांव ने रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस कमिटी के साथ बैठक भी की और महात्मा गांधी की जयंती पर हर प्रखंड में कार्यक्रम आयोजन करने का टास्क भी दिया है. उन्होंने इस मौके पर कहा है कि कांग्रेस गांव की पार्टी है और महात्मा गांधी की जयंती पर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की सबसे ज्यादा भागीदार रहेगी. इसके साथ ही उन्होंने महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर प्रदेश भर में चलाए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी.

ये भी पढ़ें-असदुद्दीन ओवैसी की तस्वीर पर पोती गई कालिख, कांग्रेस ने की कड़ी निंदा

बीजेपी को होगा नुकसान-कांग्रेस
वहीं, रामेश्वर उरांव ने AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के रांची दौरे पर भी जवाब दिया. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के नुकसान या फायदे के सवाल पर कहा कि सभी राजनीतिक दल अपना अपना कार्यक्रम चला रहे हैं. इससे कांग्रेस पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. बल्कि जनता ने मन बना लिया है कि सत्तारूढ़ बीजेपी को हटाना है और नुकसान सिर्फ बीजेपी को होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details