झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बेचैनी और घबराहट में है BJP, अमित शाह आएं या नरेंद्र मोदी जामताड़ा में नहीं पड़ेगा कोई फर्क: कांग्रेस - congress on bjp

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और देश के गृह मंत्री अमित शाह के जामताडा़ दौरे पर कांग्रेस ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि अमित शाह आएं या नरेंद्र मोदी जामताड़ा में कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

कांग्रेस प्रदेश कार्यालय

By

Published : Sep 16, 2019, 5:44 PM IST

रांची:18 सितंबर को देश के गृह मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जामताड़ा आएंगे. जहां से वे जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत करेंगे, इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष और जामताड़ा से विधायक इरफान अंसारी ने कहा है कि उनके आने से जामताड़ा में कोई फर्क नहीं पड़ेगा. तो वहीं प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा है कि बीजेपी में बेचैनी और घबराहट बड़े नेताओं के झारखंड दौरे से दिख रही है.

देखें पूरी खबर

प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष और जामताड़ा से विधायक इरफान अंसारी ने कहा है कि वह आशीर्वाद योजना के तहत आ रहे हैं. ऐसे में उनका आशीर्वाद जरूर मिलेगा. लेकिन उन्होंने यह भी कहा है कि जामताड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ जाएं या फिर अमित शाह इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. क्योंकि जिनका जुड़ाव जनता के साथ है वहां की जनता उसी का साथ देगी.

ये भी पढ़ें-JPCC अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा- 'अबकी बार रघुवर सरकार, तड़ीपार'

वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने अमित शाह के दौरे को लेकर कहा है कि जब जनता ने उन्हें आशीर्वाद दे दिया है. फिर भी बीजेपी सबसे ज्यादा बेचैन और घबराई हुई है. इस वजह से राष्ट्रीय नेताओं का दौरा लगातार हो रहा है. उन्होंने कहा कि 18 सितंबर को कांग्रेस भी विधानसभा प्रभारियों के साथ बैठक करेगी और आगे की रणनीति तैयार करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details