रांची: राजधानी रांची के अंतर्गत पड़ने वाली कांके विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी की अहर्ता को लेकर सवाल खड़े करने वाली झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में कांग्रेस के एक डेलिगेशन ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे से मुलाकात की.
हस्तक्षेप की मांग
कांग्रेस ने कांके से बीजेपी के प्रत्याशी समरी लाल की चुनाव लड़ने की रिटर्निंग ऑफिसर की ओर से चुनाव लड़ने की इजाजत दिए जाने पर हस्तक्षेप करने की मांग की है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी चौबे से मुलाकात के बाद जेपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि समरी लाल का नामांकन नियमों को ताक पर रखकर स्वीकार किया गया है.
ये भी पढ़ें-राजधानी की निगहबानी की नजर की रेंज पहुंची थानेदारों तक, अब थानों से भी होगी पूरे शहर की मॉनिटरिंग