झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

विधानसभा के नए भवन में आगजनी की घटना पर कांग्रेस ने खड़े किेए सवाल, कहा- सुरक्षा मानकों में हुई है चूक

झारखंड विधानसभा के नए भवन में आग लगने की घटना को लेकर कांग्रेस ने सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है और कहीं न कहीं सुरक्षा मानकों में ही चूक हुई है.

Congress raised questions on fire in new assembly building
विधानसभा के नए भवन

By

Published : Dec 5, 2019, 7:51 PM IST

रांची: विधानसभा के नए भवन में आगजनी की घटना पर विपक्ष की कांग्रेस पार्टी ने सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस ने इसकी सही तरीके से जांच के बाद ही पूरे मामले के साफ होने की बात कही है.

देखें पूरी खबर

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कांग्रेस के स्टेट हेड क्वार्टर में गुरुवार को कहा है कि यह गौरव का विषय है कि झारखंड में अपना विधानसभा भवन बना था. जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था और जल्द ही वहां से कार्य संचालित करने की तैयारी की जा रही थी लेकिन आगजनी की घटना की सूचना से लोग आहत हैं. ऐसे में उन्होंने कहा कि किस वजह से आगजनी की घटना हुई. इसकी सही तरीके से जांच होनी चाहिए.

ये भी देखें- आग लगने के बाद विधानसभा भवन में काम बंद, मायूस होकर लौटे मजदूर

वहीं, उन्होंने कहा कि लगातार विधानसभा में आगजनी को लेकर अलग-अलग बातें सामने आ रही हैं. इसके साथ ही करोड़ों के संपत्तियों के नुकसान की भी बात सामने आ रही है लेकिन यह साफ नहीं हो पाया है कि आगजनी की घटना के पीछे की वजह क्या थी. ऐसे में उन्होंने कहा है कि कहीं न कहीं सुरक्षा मानकों में चूक हुई है, इस पर संज्ञान लेने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details