झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पीएम के संबोधन में मिले डिसलाइक पर कांग्रेस ने ली चुटकी, कहा- भाजपा खुद के बुने जाल में फंसी

झारखंड के कांग्रेस के पदाधिकारियों ने पीएम के संबोधन के दौरान मिले डिसलाइन को मुद्दा बना दिया है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का लगातार दुरुपयोग करने वाले भाजपा नेता आज खुद के बुने जाल में ही फंसते नजर आ रहे हैं.

congress
कांग्रेस के नेता

By

Published : Oct 21, 2020, 7:15 PM IST

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी का मानना है कि भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आक्रोश अब हर तरफ दिखने लगा है. यही कारण है कि कोरोना संक्रमण काल में मंगलवार की शाम को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन हो रहा था तो उस वक्त भाजपा के आधिकारिक सोशल मीडिया पर लाइक की जगह डिसलाइक मिलने लगा. जिसके बाद आनन-फानन में भाजपा के सोशल मीडिया प्रबंधकों ने लाइक डिसलाइक के ऑप्शन को ही हटा लिया.



झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव और राजेश गुप्ता ने बुधवार को कहा है कि सोशल मीडिया का लगातार दुरुपयोग करने वाले भाजपा नेता आज खुद के बुने जाल में ही फंसते नजर आ रहे हैं. वहीं उन्होंने भाजपा और केंद्र सरकार के खिलाफ देशव्यापी नाराजगी का असर बेरमो और दुमका विधानसभा उपचुनाव के अलावा मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों में हो रहे विधानसभा उपचुनाव और बिहार विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें-शिबू सोरेन पर दिए बयान के बाद JMM ने बाबूलाल पर किया पलटवार, कहा मर्यादा भूल चुके हैं मरांडी

उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोरोना संक्रमण काल में केंद्र सरकार के इशारे पर डीवीसी के बकाया के रूप में 1417 करोड़ रुपये की राशि झारखंड सरकार के खाते से काटी गयी है. वह विधानसभा उपचुनाव में बड़ा मुद्दा बन चुका है, भाजपा नेताओं के पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है इसलिए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास गाली-गलौज पर उतर आये हैं. वहीं धनवार की जनता को ठग कर विधायक बने बाबूलाल मरांडी लगातार झूठ और भ्रम फैलाने वाले बयान दे रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details