रांची: झारखंड में बिजली विभाग और केबल कंपनी केईआई की लापरवाही से लगभग प्रतिदिन हो रही दुर्घटना के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस की ओर से जारी चरणबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा है. प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव और राजेश गुप्ता छोटू ने शुक्रवार को बताया कि पिछले एक पखवाड़े के अंदर राज्य के विभिन्न हिस्सों में बिजली करंट लगने से डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई है. लगातार हो रही दुर्घटनाओं के बावजूद बिजली विभाग की चुप्पी हैरत में डालने वाली है. वहीं दूसरी तरफ बिजली की अनियमित आपूर्ति को लेकर आमजनों में काफी आक्रोश भी है.
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने बताया कि आंदोलन के अगले चक्र में 29 सितंबर को राजधानी रांची के अशोक नगर स्थित केबल कंपनी केईआई के दफ्तर में तालाबंदी की जाएगी, जबकि 30 सितंबर को विद्युत विभाग के महाप्रबंधक संजय कुमार के आवास के बाहर पोल-खोलो कार्यक्रम के तहत सोशल मीडिया के माध्यम से उनकी करतूतों के बारे में आमजन और आसपास के लोगों को जानकारी दी जाएगी.