रांची: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलन कर रहे किसानों पर केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे अत्याचार के खिलाफ शनिवार को प्रदेश कांग्रेस ने राज्य के कई जिलों में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कृषि कानून वापस लेने की मांग की गई.
रांची महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय पांडे ने कहा कि अपने हक की बात करने वाले किसानों पर केंद्र सरकार ने जिस तरह से दमनकारी नीति का प्रयोग करते हुए लाठियों की बौछार की है. वह आने वाले समय में मोदी और भाजपा नेताओं को भारी पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से भूमि अधिग्रहण के खिलाफ देश की आम जनता ने एकजुट होकर मोदी की नीतियों का विरोध किया था और जनता के विरोध के बाद भूमि अधिग्रहण बिल वापस लेना पड़ा था. वहीं, इस मौके पर विशिष्ट रूप से उपस्थित विधायक दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि देश के अन्नदाता के खिलाफ मोदी सरकार द्वारा जिस तरह से तीन काले कृषि कानूनों को पास किया गया है. उससे यह साबित हो चुका है कि मोदी अपने मित्र औद्योगिक घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए किसी भी स्तर पर जा सकते हैं.
हजारीबाग में प्रदर्शन
केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान विरोधी बिल के खिलाफ चौपारण प्रखंड कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष विकास यादव की अध्यक्षता में प्रखंड मुख्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना दिया गया. संचालन बरहमौरिया पंचायत अध्यक्ष उदय यादव ने किया. धरनास्थल पर जुटे कार्यकर्ताओं और किसानों ने बारी-बारी से अपनी बात रखी. इस दौरान वक्ताओं ने केंद्र सरकार के बारे में जमकर बोला.