रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने राज्य में लगातार पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ सोमवार को राजभवन के समक्ष विरोध स्वरूप धरना दिया. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को यह संदेश दे रहे हैं कि वह अपनी आंखें खोले और देश की समस्या को देखें. देश की अर्थव्यवस्था पर कोई संकट न आए. इसके लिए जल्द से जल्द पेट्रोल डीजल के मूल्य में कमी करें.
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने राजभवन के समक्ष पेट्रोल डीजल के मूल्य वृद्धि के खिलाफ धरना दिया. हालांकि, बारिश की वजह से इस कार्यक्रम में विघ्न जरूर पड़ी, लेकिन कांग्रेसियों ने बारिश के बावजूद अपना विरोध कार्यक्रम जारी रखा. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि देश की समस्या को प्रधानमंत्री नहीं देखना चाहते हैं. 2014 में 63-64 रुपए लीटर पेट्रोल की कीमत थी, लेकिन वर्तमान में 80 के पार हो गई है. कोरोना नियंत्रण में भी प्रधानमंत्री विफल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि वह देश के प्रधानमंत्री हैं. इसलिए देश पर ध्यान देना जरूरी है. जल्द से जल्द पेट्रोल डीजल की मूल्य में कमी करें ताकि लोगों को समस्या न हो और देश की अर्थव्यवस्था पर कोई संकट न आए.