रांचीः झारखंड कांग्रेस ने प्रदेश कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर पिछले कैबिनेट में लिए गए कई निर्णयों को चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादे का पूरा होना बताते हुए कहा कि हम जनता से जो वादे करते हैं उसे पूरा करते हैं. कांग्रेस ने भाजपा पर आदिवासी विरोधी होने का आरोप लगाया है.
झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रपति पद का चुनाव बेहद गरिमापूर्ण चुनाव है और इस चुनाव को लेकर हल्की फुल्की बातें नहीं होनी चाहिए. उन्होंने उम्मीद जताई कि बड़ी संख्या में विधायक और सांसद अंतरात्मा की आवाज पर सोमवार को मतदान करेंगे और यशवंत सिन्हा की भारी मतों से जीत होगी. उन्होंने कहा कि 16 जुलाई को विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा रांची में थे और उन्होंने प्रजातंत्र को खतरा बताते हुए देशहित में अंतरात्मा की आवाज पर जनप्रतिनिधियों से वोट की अपील की थी और उसी समय आम आदमी पार्टी ने यशवंत सिन्हा को समर्थन देने की घोषणा की थी. इससे यह लगता है कि सोमवार को बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि जनता की इच्छा को पहचानते हुए अंतरात्मा की आवाज पर यशवंत सिन्हा को वोट करेंगे. उन्होंने कहा कि माले विधायक विनोद सिंह ने भी यशवंत सिन्हा को समर्थन देने की जानकारी दी है.
वहीं कांग्रेस विधायक दल के नेता और राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव 2019 के समय जनता से जो जो वादे किए थे उसको पूरा करने में लगी हुई है. पिछली कैबिनेट में जहां हमारी सरकार ने मनरेगा मजदूरों की मजदूरी बढ़ाकर ₹237 प्रति दिन कर दी. वहीं जन वितरण दुकानों पर अब दाल भी दिए जाने का फैसला लिया गया है, ताकि गरीबों को कोई परेशानी नहीं हो. उन्होंने कहा कि अभी 11000 बेरोजगारों को नियुक्ति पत्र दिया गया है. वहीं राजस्थान और छत्तीसगढ़ के बाद अब झारखंड में भी सरकारी कर्मचारियों, पदाधिकारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम के तहत लाया जाएगा. इसकी भी कैबिनेट मंजूरी मिल गई है. आलमगीर आलम ने कहा कि कांग्रेस और महागठबंधन की सरकार जो कहती है वह करती है.
वहीं एक न्यूज एजेंसी को दिए गए डॉ अजय कुमार के बयान हो तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत किए जाने का भाजपा पर आरोप लगाते हुए पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि पिछले 20 वर्षों में जब जब भाजपा की सरकार रही तब तक आदिवासी विरोधी काम हुए और आदिवासियों को परेशान किया गया. उन पर लाठियां चलाई गई उनकी जमीन छीनने की कोशिश हुई और यह सब भाजपा ने किया. उन्होंने कहा कि द्रौपदी मुर्मू को लेकर डॉ अजय कुमार की बात पूरी नहीं बताई गई और गलत मंशा से सिर्फ 11 सेकंड की बाइट को ही दिखाया गया.
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि जिस तरह से डॉ अजय कुमार के बयान को काट छांट कर भाजपा के डिजिटल सेल ने वायरल किया है. उसके खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया जाएगा कि किस तरह से भाजपा ने राजनीतिक लाभ लेने के लिए एक जनजातीय महिला जो राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार है उनके मान सम्मान को ठेस पहुंचाया है.