झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांचीः राज्यसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस, 8 जून को बुलाई विधायक दल की बैठक - राज्यसभा चुनाव

कांग्रेस पार्टी राज्यसभा चुनाव में जीत हासिल करने की तैयारी में जुट गई है. इसके लिए 8 जून को विधायक दल की बैठक बुलाई है. जिसमें आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.

Congress preparing for Rajya Sabha election in ranchi
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी

By

Published : Jun 3, 2020, 2:05 PM IST

रांची: आगामी 19 जून को राज्यसभा के 2 सीटों के लिए झारखंड में चुनाव होना है. ऐसे में पक्ष विपक्ष अपने प्रत्याशियों की जीत के लिए तैयारियों में जुट गये हैं. गठबंधन के प्रत्याशी दिशोम गुरु शिबू सोरेन की जीत निश्चित मानी जा रही है. हालांकि कांग्रेस के प्रत्याशी शहजादा अनवर की जीत के लिए पार्टी तैयारी में जुट गई है. कांग्रेस प्रत्याशी को जीत हासिल हो इसे ध्यान में रखते हुए विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने 8 जून को कांग्रेस भवन में बैठक भी बुलाई है. जिसमें जीत की रणनीति तैयार की जाएगी.

देखें पूरी खबर

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी अपने प्रत्याशी की जीत के लिए पूरी तरह से आश्वस्त नजर आ रही है. प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा ने कहा है कि गठबंधन के दोनों प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित है. उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव में जीत हासिल करना आंकड़ों पर निर्भर करता है और पर्याप्त आंकड़े कांग्रेस के पक्ष में हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड में राज्यसभा चुनाव में हमेशा कुछ नया होता आया है और इस बार भी कुछ नया ही होगा.

ये भी देखें-देवघर: जमीन कारोबारी की दिनदहाड़े हत्या, हमलावरों ने घर में घुसकर मारी गोली

वहीं, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के संगठन प्रभारी रविंद्र सिंह ने कहा कि 8 जून को कांग्रेस भवन में राज्यसभा चुनाव को लेकर बैठक बुलाई गई है. जिसमें आगे की रणनीति तैयार की जाएगी. हालांकि उन्होंने दावा किया है कि इस बार वोटरों का झुकाव कांग्रेस की ओर है और पार्टी सभी विधायकों से डोर टू डोर मुलाकात भी करेगी ताकि कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details